सिलीगुड़ी: सारधा घोटाला तथा यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर सिलीगुड़ी में हर दिन ही विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा निकाले जा रहे जुलूस एवं धरना-प्रदर्शन से सिलीगुड़ी के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. पिछले एक सप्ताह से सिलीगुड़ी में वाम मोरचा, तृणमूल कांग्रेस तथा एसयूसीआई द्वारा किसी न किसी मुद्दे को लेकर जुलूस निकालने की होड़ मची हुई है.
वाम मोरचा द्वारा सारधा सहित सभी चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को पैसे लौटाने की मांग एवं एसजेडीए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हर दिन ही हिलकार्ट रोड स्थित माकपा कार्यालय से जुलूस निकालने का क्रम जारी है. दुर्गा पूजा के ठीक पहले इस तरह के जुलूस निकाले जाने से जाम की समस्या के कारण स्थिति काफी विकराल हो गई है. विभिन्न बाजारों में पूजा की खरीददारी के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में जुलूस के कारण सड़क जाम होने से आम लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है.
दूृसरी तरफ वाम मोरचा की इस सक्रियता को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने भी जुलूस निकालने का दौड़ जारी है. पूजा से ठीक पहले इस तरह के जुलूस निकाले जाने की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है. भाजपा के जिला महासचिव नंदन दास ने कहा है कि दुर्गा पूजा के मौके पर आम लोगों की परेशानी बढ़ाना सही नहीं है. उन्होंने इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि सारधा घोटाले में जिस तरह से एक पर एक तृणमूल कांग्रेस नेताओं के शामिल होने के मामले सामने आ रहे हैं उससे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की परेशानी बढ़ गई है. यही कारण है कि आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के लोग जुलूस निकाल कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने दुर्गा पूजा तक शहर में सभी प्रकार के धरना-प्रदर्शन के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.