27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देह व्यवसाय का भंडाफोड़, छह महिलाएं पकड़ी गयीं

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में इनदिनों देह व्यवसाय का धंधा चरम पर है. बीच-बीच में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी करती रही है, लेकिन इस धंधे को रोक पाना संभव नहीं हो पा रहा है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी आउटपोस्ट में कल इसी तरह के […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में इनदिनों देह व्यवसाय का धंधा चरम पर है. बीच-बीच में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी करती रही है, लेकिन इस धंधे को रोक पाना संभव नहीं हो पा रहा है.

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी आउटपोस्ट में कल इसी तरह के एक देह व्यवसाय के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी इलाके के एक होटल में एनजेपी आउटपोस्ट के पुलिस के जवानों ने शनिवार की रात छापेमारी की. इस दौरान छह महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इनमें से दो सिलीगुड़ी की, तीन मालदा की तथा एक महिला पड़ोसी देश नेपाल की रहनेवाली है.

इस मामले में पुलिस ने चार पुरुषों को भी गिरफ्तार किया है. आज इन लोगों की सिलीगुड़ी अदालत में पेशी हुई, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आये है. हाल ही में उत्तरायण स्थित एक फ्लैट में भी छापामारी कर इस धंधे का भंडाफोड़ किया गया था और इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की गयी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गाहे-बगाहे इस तरह के पुलिस अभियान से काम नहीं चलेगा. इस अवैध धंधे का नकेल लगाने के लिए नियमित पुलिस छापेमारी जारी रखने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें