सिलीगुड़ी : भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एसएसबी. के कुल 12 अधिकारियों एवं जवानों को देश के प्रति उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पदक से नवाजा है.
इनमें 02 को राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) और 10 को भारतीय पुसिल पदक (आईपीएम) प्रदान किया गया है.अविनाश चन्द्र को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है. सिलीगुड़ी सशस्त्र सीमा बल सीमान्त की श्रीमती लीना गुप्ता, एरिया आर्गेनाइजर को भारतीय पुलिस पदक से नवाजा गया है.
इस अवसर पर इस सीमान्त द्वारा 14 अगस्त 2014 को भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की याद में सिटी सेंटर, माटीगाड़ा, सिलीगुड़ी में ‘‘संगीत सरिता’’ प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया.अनेक प्रकार के कार्यक्र मों के साथ-साथ सीमान्त ने संदीक्षा गतिविधियों के अन्तर्गत हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में वर्ष 2013-14 में अव्वल आये एसएसबी कर्मियों के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें हाईस्कूल में सूरज दास एवं इण्टरमीडिएट में स्नेहा सिन्हा ने बाजी मारी.
इस अवसर पर बल के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर आर.डी. गिरी, सेनानायक (मेडिकल), संजय कुमार सारंगी, स्टाफ आफिसर, एस. के धर. सेनानायक, किरण रिजाल, स्टाफ आफिसर, श्रीमती स्वर्णा सजवान, द्वितीय कमान अधिकारी,मुकेश खंडेलवाल, कार्यकारी अभियंता, के.एम. करिअप्पा, प्रचार अधिकारी तथा श्रीमती सोनाली मल्लिक, अध्यक्षा संदीक्षा उपस्थित थे.