10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासे में डूबा शहर, ठंड से जनजीवन बेहाल

सिलीगुड़ी : गुरुवार रात से ही पूरा उत्तर बंगाल ठंड की आगोश में डूबा हुआ है. शुक्रवार को भी दिनभर ठिठुरन रही. सिलीगुड़ी शहर समेत आस-पास का इलाका पूरे दिन घने कुहासे से घिरा रहा. भगवान सूर्य ने भी पूरे दिन दर्शन नहीं दिये. मौसम के बदले मिजाज व सर्द हवा से आम जनजीवन परेशान […]

सिलीगुड़ी : गुरुवार रात से ही पूरा उत्तर बंगाल ठंड की आगोश में डूबा हुआ है. शुक्रवार को भी दिनभर ठिठुरन रही. सिलीगुड़ी शहर समेत आस-पास का इलाका पूरे दिन घने कुहासे से घिरा रहा. भगवान सूर्य ने भी पूरे दिन दर्शन नहीं दिये.

मौसम के बदले मिजाज व सर्द हवा से आम जनजीवन परेशान दिखा. शुक्रवार को इस साल के शीत मौसम का तापमान सबसे कम आंका गया. मौसम विभाग की माने तो पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. बच्चों से लेकर बूढ़े हर उम्र के लोग दिन भर गरम कपड़ों में लिपटे रहे. कई जगह पर लोग अलाव तापते नजर आये.
इस ठिठुरन भरे मौसम से हर कोई हलकान नजर आया. खासतौर पर बच्चों, बुजर्गों व मरीजों को काफी तकलीफें उठानी पड़ रही है. स्कूल जानेवाले बच्चों को भी इस कंपकंपाते मौसम में सुबह-सुबह तैयार होकर स्कूल जाने में काफी परेशानी महसूस हुई. ठंड को लेकर शहर के भुटिया मार्केट में ऊनी कपड़ों की खरीदारी बढ़ गयी. शुक्रवार को वहां काफी भीड़ जुटी.
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसम के मिजाज का यूं ही बने रहने की संभावना है. तापमान का पारा लगातार लुढ़कते जा रहा है. घने कुहासे से सिलीगुड़ी शहर व आस-पास का इलाका दिन भर घिरा रहेगा. साथ ही आसमान पर बादल छाया रहेगा. सर्द हवाएं भी लगातार चलेगी.
शनिवार को भी भगवान सूर्य के दिन भर नहीं निकलने की संभावना है. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल के सभी जिलों व सिक्किम का तापमान आज अन्य दिनों के अपेक्षा काफी कम रहा. सिलीगुड़ी का तापमान अधिकतम 16 व न्यूनतम 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
इसी तरह दार्जिलिंग जिले का औसत तापमान अधिकतम 7, कालिम्पोंग जिला का अधिकतम 8, जलपाईगुड़ी जिला का अधिकतम 17, अलीपुरदुआर जिले का अधिकतम 18, कूचबिहार जिले का 17, उत्तर दिनाजपुर जिले का 16, दक्षिण दिनाजपुर जिले का 17 व मालदा जिले का 16 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, पड़ोसी राज्य सिक्किम का औसत तापमान अधिकतम 8 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें