अखंड पाठ, शबद-कीर्तन सहित कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
Advertisement
गुरुद्वारा जगत सुधार में गुरुनानक देव की जयंती की तैयारियां जोरों पर
अखंड पाठ, शबद-कीर्तन सहित कई कार्यक्रम होंगे आयोजित दुर्गापुर : सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती के मौके पर कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार को प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. शहर में बसे सिक्ख अनुयायी कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को गुरुनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व मनायेंगे. इसके मद्देनजर शहर के बेनाचिती इलाका स्थित गुरुद्वारा […]
दुर्गापुर : सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती के मौके पर कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार को प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. शहर में बसे सिक्ख अनुयायी कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को गुरुनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व मनायेंगे. इसके मद्देनजर शहर के बेनाचिती इलाका स्थित गुरुद्वारा जगत सुधार में गुरुग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ, नगर-कीर्तन यात्रा, शब्द-कीर्तन, लंगर समेत अन्य कई धार्मिक आयोजन होंगे.
प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा में विशेष रोशनी की जगमगाहट भी देखने को मिल रही है. गुरुद्वारे को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सेवा खालसा दल अध्यक्ष दलबिंदर सिंह ने बताया कि गुरुनानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
अमृतसर से आये कथा वाचक भाई गुरु लाल सिंह जी द्वारा कथा का वाचन किया जायेगा, वहीं, हरमंदिर साहेब अमृतसर से आये हजूरी रागी ज्ञानी सिमरप्रीत सिंहजी और उनके जत्थे शबद-कीर्तन करेंगे. दोपहर एक बजे से अरदास के बाद लंगर बांटा जायेगा. लंगर के बाद नगर-कीर्तन किया जायेगा. इस दौरान गुरद्वारा से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement