भारत बांग्लादेश के सीमावर्ती डांगी बीओपी में महसूस किये गये भावुक पल
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाके में भाईफोटा के मौके पर एक अनूठा दृश्य देखने को मिला. बालुरघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत डांगी बीओपी में स्वयंसेवी संगठन की महिलाओं ने बीएसएफ के जवानों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. साथ ही उन्हें मिठाईयां भी खिलायी. प्रत्युत्तर में कई जवानों को भी बहनों के हाथ में रुपये बतौर आशीर्वाद देते हुए देखा गया. इन भावुक पलों को कैद करते हुए प्रतिवेदक भी भावुक हुए बिना नहीं रह सका.
उल्लेखनीय है कि अपने घर-परिवार से हजारों मील दूर ये जवान देश की सीमा की रक्षा के लिये अपनी जान की बाजी लगाए हुए रहते हैं. ऐसे में खास मौकों पर ये अपने परिवार के निकट नहीं पहुंच पाते. अपनी बहनों तक नहीं पहुंच पाते हैं. लेकिन मंगलवार को स्थानीय महिलाओं ने स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से इस कमी की भरपायी करने की भरसक कोशिश की.
पहरे पर तैनात एक जवान ने कहा कि घर-परिवार से दूर इन्हें सीमा की रक्षा के लिये यहां रहना पड़ता है. हर समय परिवार-परिजनों से भेंट नहीं हो पाती है. लेकिन आज यहां की बहनों ने उनके जैसे जवानों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की है. इससे घर से दूर रहने का दर्द कुछ हद तक कम जरूर हुआ है.
स्वयंसेवी संगठन को इसके लिये साधुवाद. वहीं, स्वयंसेवी संगठन से जुड़ीं सुचेतना बनर्जी ने कहा कि ये जवान हमारी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं. उनकी भी हिफाजत कर रहे हैं. ऐसे में यही उचित था कि हम भी उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना ईश्वर से करें.