श्री हनुमान छठ पूजा समिति पिछले 37 वर्षों से पूजा का आयोजन करती आ रही है
Advertisement
प्लास्टिक, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का करेगी प्रचार
श्री हनुमान छठ पूजा समिति पिछले 37 वर्षों से पूजा का आयोजन करती आ रही है सिलीगुड़ी : नगर निगम के दो नंबर वार्ड के बाघाजतिन श्री हनुमान घाट छठ पूजा समिति पूजा के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग, डेंगू तथा बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों को लेकर प्रचार करेगी. शहर के मां संतोषी घाट, […]
सिलीगुड़ी : नगर निगम के दो नंबर वार्ड के बाघाजतिन श्री हनुमान घाट छठ पूजा समिति पूजा के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग, डेंगू तथा बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों को लेकर प्रचार करेगी. शहर के मां संतोषी घाट, महानंदा नदी, पंचनई नदी घाटों पर छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है.
श्री हनुमान छठ पूजा समिति पिछले 37 वर्षों से पूजा का आयोजन करता रहा है. स्थानीय राम कुमार राय, बोनी लाल साह, सीताराम चौधरी, पारस नाथ गुप्ता, स्वर्गीय गोरख साह, राम सेवक महतो तथा अन्य लोगों ने मिलकर 1982 में वहां पहली बार छठ पूजा का आयोजन शुरू किया था. जिसके बाद वह घाट आसपास के इलाकों में लोकप्रिय हो गया.
वहां बाघाजतिन कॉलोनी, प्रधान नगर, चंपासरी, समर नगर और इस्कॉन मंदिर संलग्न इलाके से भी लोग छठ पूजा करने आते हैं. श्री हनुमान घाट छठ पूजा समिति की बागडोर युवा संभाल रहे हैं. इस वर्ष छठ पूजा समिति की ओर से एनजीटी के नियम को मानकर घाट सजाने वाले प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement