बेहतर नागरिक सेवा के लिए मिला पुरस्कार
जलपाईगुड़ी : नयी दिल्ली में बेहतर सेवा के लिए केंद्रीय पंचायत मंत्रालय की ओर से राजगंज पंचायत समिति को पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण एवार्ड दिया गया है. यह पुरस्कार बुधवार को मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों दिया गया. यह पुरस्कार राजगंज पंचायत समिति की ओर से सभापति पूर्णिमा राय और बीडीओ नोरबू छेवांग ने ग्रहण किया. इसमें उन्हें प्रशस्तिपत्र के अलावा 25 लाख रुपये का चेक दिया गया.
उल्लेखनीय है कि पुरस्कार मिलने में जिला पंचायत समिति, जिला परिषद और ग्राम पंचायत के सरकारी प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेनिंग को-आर्डिनेटर प्रांतिक सिंह की भूमिका अहम रही. ऑनलाइन तथ्यों की आपूर्ति और प्रशिक्षण के मामले में उन्होंने विशेष सहयोग किया था. प्रांतिक सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिले की पंचायत समिति में से राजगंज पंचायत समिति को पेयजल आपूर्ति, सड़क, ग्राम सभा, नियमित बैठक, विकास की समुचित परियोजना से लेकर आवंटित राशि का सही तरीके से खर्च करने के मानकों के आधार पर जिले में एक नंबर पर प्रस्ताव राज्य पंचायत विभाग को भेजा गया था. हमें इस बात का गर्व है कि पंचायत समिति को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिला है.
चायत समिति की सभापति पूर्णिमा राय ने बताया कि हमलोगों को हमारे काम के आधार पर ही यह पुरस्कार मिला है. पुरस्कार की राशि का खर्च इलाके के विकास पर किा जायेगा. यह सम्मान जिला प्रशासन, बीडीओ और विधायक के सहयोग के चलते ही मिलना संभव हुआ है. वहीं, बीडीओ नोरबू छेवांग शेरपा ने बताया कि इस सम्मान के मिलने से हमारा दायित्व और बढ़ गया है.
यह सम्मान वर्ष 2017-18 के लिये मिला है. हमें और बेहतर काम करना होगा. क्षेत्रीय विधायक खगेश्वर राय ने बताया कि जिस तरह से वह तृणमूल के जिले से प्रथम विधायक हैं उसी तरह यह पंचायत समिति भी जिले में प्रथम आयी है. हालांकि हमें और भी बेहतर काम करना होगा. उन्होंने सभी संबंधित पक्षों को उनके योगदान के लिये बधाईयां दी हैं.
उधर, जिलाधिकारी अभिषेक कुमार तिवारी ने कहा कि वे अभी अभी आये हैं. पंचायत समिति का अभिनंदन किया जायेगा. वहीं, जिला पंचायत व ग्रामोन्नयन अधिकारी सजल तामांग ने बताया कि पिछले जनवरी में राजगंज का नाम प्रस्तावित किया गया था. उसके बाद फरवरी में केंद्रीय प्रतिनिधि दल ने मौके पर आकर पंचायत समिति के काम काज का जायजा लिया. अब अन्य पंचायत समितियों को भी बेहतर काम कर पुरस्कार के योग्य बनने का प्रयास करना होगा.