कर्सियांग : कर्सियांग के डूमाराम बस्ती, वार्ड नंबर -5 निवासी कर्णदेव राई (78) का रुपया से भरा बैग शुक्रवार सुबह दिल्ली दरबार के नजदीक खो गया था.
लावारिश हालत में यह बैग यातायात पुलिस को मिला. पुलिस ने नकद राशि रुपये 20 हजार एक सौ से भरे इस बैग को प्रभारी विकास चामलिंग को सुपुर्द कर दिया. प्रभारी चामलिंग ने बैग खोनेवाले मालिक की शिनाख़्त कर बैग लौटा दिया. इस दौरान बैग के मालिक कर्णदेव राई ने यातायात पुलिस के प्रति आभार जताया.