21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ की स्थिति का मुआयना करने पहुंचे दो मंत्री

मालदा : रतआ के देवीपुर में बाढ़ की स्थिति का मुआयना करने पहुंचे मंत्री जावेद खान एवं गुलाम रब्बानी को बाढ़ पीड़ितों ने घेरकर विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार दोपहर को रतुआ-1 ब्लॉक के देवीपुर इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान एवं पंचायती राज मंत्री गुलाम रब्बानी पहुंचे. उनके […]

मालदा : रतआ के देवीपुर में बाढ़ की स्थिति का मुआयना करने पहुंचे मंत्री जावेद खान एवं गुलाम रब्बानी को बाढ़ पीड़ितों ने घेरकर विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार दोपहर को रतुआ-1 ब्लॉक के देवीपुर इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान एवं पंचायती राज मंत्री गुलाम रब्बानी पहुंचे. उनके साथ जिला शासक कौशिक भट्टाचार्य, पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया, मालदा जिला परिषद सभाधिपति गौड़चंद्र मंडल, राज्य महिला कमिशन के चेयरपर्सन मौसम नूर सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

बुधवार सुबह दो मंत्री पहले कालियाचक ब्लॉक व हामिदपुर इलाके का मुआयने करने पहुंचे. देवीपुर इलाके में फुलहार नदी से आये बाढ़ की परिस्थिति को जानने मंत्री पहुंचे. इलाके में मंत्री की गाड़ी देखते ही हजारों बाढ़ पीड़ित अपनी शिकायत लेकर उन्हें घेर लिया. पिछले लगभग दस दिनों से फुलहार नदी के पानी में देवीपुर इलाका डूबा पड़ा है. आरोप है कि प्रशासन की ओर से दिये गये राहत सामग्री अपर्याप्त है. पेयजल की किल्लत है. मवेशियों को भोजन नहीं मिल रहा है. शिशु आहार नहीं मिल रहा है. गंदे माहौल में लोग बीमार पड़ रहे है. इन सब शिकायत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जाता देख पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मंत्री को इलाके से हटा दिया. आलम ये हुआ की मंत्री इलाके का मुआयना ही नहीं कर पाये.
मंत्री जावेद खान ने कहा कि यह जनता का गणतांत्रिक अधिकार है. मुख्यमंत्री के निर्देश से मालदा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे. इससे ज्यादा कुछ कहने से उन्होंने इंकार कर दिया. मालदा जिला परिषद सभाधिपति गौड़चंद्र मंडल ने बताया कि विरोध नहीं बल्कि लोगों ने अपनी समस्यायें बतायी है. प्रशासन की ओर से मदद की जा रही है. आसीडीएस कर्मी शिशुओं के पौष्टिक आहार दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें