बच्ची नहीं दिखने पर आशाकर्मियों ने पुलिस को खबर दी
Advertisement
मालदा में आर्थिक तंगी से जूझ रहे माता-पिता ने बच्ची को बेचा
बच्ची नहीं दिखने पर आशाकर्मियों ने पुलिस को खबर दी सीडब्ल्यूसी ने कहा-बच्ची को सरकारी हिफाजत में रखकर जांच होगी मालदा : भोजन का प्रबंध कर पाने से लाचार माता-पिता ने अपने ही बच्चे को बेचने की कोशिश की. घटना मालदा थाना के साहापुर डोबा पाड़ा इलाके की है. घर में एक बच्ची के कई […]
सीडब्ल्यूसी ने कहा-बच्ची को सरकारी हिफाजत में रखकर जांच होगी
मालदा : भोजन का प्रबंध कर पाने से लाचार माता-पिता ने अपने ही बच्चे को बेचने की कोशिश की. घटना मालदा थाना के साहापुर डोबा पाड़ा इलाके की है. घर में एक बच्ची के कई दिन से नहीं दिखने पर आशाकर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस मामले में पिता-माता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ जारी है.
जानकारी मिली है कि आरोपी पिता का नाम विकास विश्वास व मां का नाम रुमकी विश्वास है. विकास दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाता है. रुमकी लोगों के घरों में काम करती है. उनको दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी बीमा दो साल की है. छोटी बेटी वीणा नौ महीने की है. ओल्ड मालदा ब्लॉक के साहापुर दुबापाड़ा इलाके में यह दंपती किराये पर रहता है. इलाके की आशाकर्मी बीते एक महीने से उनकी छोटी बेटी को देख नहीं रही थीं. इससे उनका शक गहराया. उनलोगों ने बच्ची के माता-पिता से पूछा तो पता चला कि कोलकाता में सोमा नामक एक महिला के पास बच्ची को रखा गया है.
हाल ही में आरोपी दंपती ने मकान बनवाना शुरू किया है. लोगों का सवाल है कि उसके पास घर बनाने के पैसे कहां से आये. शक होने पर आशाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. खबर पाकर पुलिस ने बच्ची के पिता-माता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. वहीं बच्ची के पिता विकास ने बताया कि परिवार में भारी आर्थिक तंगी थी. बेटी बीच-बीच में बीमार पड़ रही थी. इलाज कराने का भी पैसा नहीं था. इसलिए बच्ची को उसकी मौसी के घर रखा गया है. जिला चाइल्ड वेलफेयर के चेयरमैन चैताली घोष सरकार ने कहा कि बच्ची को सरकार की हिफाजत में रखकर छानबीन की जायेगी. बच्चा बेचना कानून अपराध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement