11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बेंच पर तीन-तीन, चार-चार विद्यार्थी दे रहे परीक्षा

मालदा : गौड़बंग विश्वविद्यालय के मातहत जिले के विभिन्न कॉलेजों में इन दिनों बीए पार्ट वन और टू की परीक्षा चल रही है. सोमवार को प्रथम दिन बांग्ला की परीक्षा थी जिससे अधिकतम संख्या में परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों में परीक्षा के लिये बैठे. इस दौरान एक-एक बेंच पर तीन से चार परीक्षार्थियों को बैठना पड़ा […]

मालदा : गौड़बंग विश्वविद्यालय के मातहत जिले के विभिन्न कॉलेजों में इन दिनों बीए पार्ट वन और टू की परीक्षा चल रही है. सोमवार को प्रथम दिन बांग्ला की परीक्षा थी जिससे अधिकतम संख्या में परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों में परीक्षा के लिये बैठे. इस दौरान एक-एक बेंच पर तीन से चार परीक्षार्थियों को बैठना पड़ा है. परीक्षार्थियों का आरोप है कि इसके चलते परीक्षा में गोपनीयता और निजता की रक्षा नहीं हो पा रही है. दूसरे गर्मी के मौसम में शारीरिक असुविधा भी हुई है.

सोमवार को बीए पास कोर्स में बांग्ला ऐच्छिक विषय की परीक्षा थी. इस दिन मालदा कॉलेज में गौड़ कॉलेज के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. साउथ मालदा कॉलेज में कालियाचक कॉलेज के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. कालियाचक कॉलेज के विद्यार्थियों ने साउथ मालदा कॉलेज में परीक्षा दी. अमूमन सभी परीक्षा केंद्रों में बैठने की व्यवस्था को लेकर परीक्षार्थियों ने शिकायत की है. उल्लेखनीय है कि मालदा जिले के दस कॉलेजों में परीक्षा ली गयी. इनके अलावा गौड़बंग विवि के मातहत उत्तर दिनाजपुर जिले के चार कॉलेजों और दक्षिण दिनाजपुर जिले के तीन कॉलेजों में परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा 27 सितंबर तक चलेगी.
सबसे अधिक बैठने को लेकर परेशानी साउथ मालदा कॉलेज के परीक्षार्थियों ने दर्ज करायी. इनका आरोप है कि एक ही बेंच पर चार से पांच विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे. इससे उत्तर पुस्तिका में लिखने के दौरान गोपनीयता और निजता को बचाये रखना मुश्किल हो रहा था. साउथ मालदा कॉलेज में भी इसी तरह की तस्वीर देखी गयी लेकिन कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा हॉल की तस्वीर लेने नहीं दिया. मालदा कॉलेज में भी देखा गया कि एक ही बेंच पर तीन से चार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
कॉलेज के अध्यापकों को भी परीक्षा का संचालन करने में मशक्कत करनी पड़ी. कॉलेज के अध्यापक पीयूष साहा को टीचर्स रूम के बरामदे में माइक लेकर कुछ विशेष घोषणा करते हुए देखा गया. परीक्षा का संचालन करने के लिये प्राचार्य मानस वैद्य को विशेष रुप से सक्रिय देखा गया. उन्होंने बताया कि कॉलेज में 1700 विद्यार्थियों के परीक्षा की क्षमता है. लेकिन आज 2300 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को बताया था कि इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता उनके कॉलेज में नहीं है. यहां गौड़ कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा पड़ी है. प्राचार्य ने कहा कि चूंकि आज बांग्ला विषय की परीक्षा थी इसलिए काफी संख्या में परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे. इसके चलते ही परेशानी हुई है.
गौड़बंग विवि के परीक्षा नियंत्रक विश्वरूप सरकार ने बताया कि हमने सभी मीटिंग में सभी कॉलेजों के अधिकारियों से कहा था कि अगर परेशानी होती है तो उन्हें बतायें. एक ही बेंच पर ज्यादा परीक्षार्थियों को बैठाना कतई उचित नहीं है. जरूरत पड़ती तो भाड़े में बेंच की व्यवस्था की जाती. विवि के पक्ष से परीक्षा के पर्यवेक्षण के लिए एक टीम गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें