कचरा व नाला सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
Advertisement
जलपाईगुड़ी: मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए डीएम ने की बैठक
कचरा व नाला सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने दिया निर्देश भवन निर्माण के दौरान पानी जमा मिलने पर होगी कार्रवाई सप्ताह में एकदिन जिला शासक करेंगे औचक निरीक्षण जलपाईगुड़ी :सरकारी व गैरसकारी तौर पर निर्माण कार्यों में पानी जमा ना हो, इसके लिए संबंधित लोगों को जिला शासक ने कड़ा निर्देश दिया है. साथ ही […]
भवन निर्माण के दौरान पानी जमा मिलने पर होगी कार्रवाई
सप्ताह में एकदिन जिला शासक करेंगे औचक निरीक्षण
जलपाईगुड़ी :सरकारी व गैरसकारी तौर पर निर्माण कार्यों में पानी जमा ना हो, इसके लिए संबंधित लोगों को जिला शासक ने कड़ा निर्देश दिया है. साथ ही जिले के मालबाजार, जलपाईगुड़ी व धूपगुड़ी नगरपालिका में कचरा सफाई व नालों की सफाई को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया है.
बुधवार को जिला प्रशासन के स्वास्थ्य कमेटी के बैठक में मच्छरजनित रोगों को दूर करने को लेकर नगरपालिका को जिला शासक अभिषेक कुमार तिवारी ने सतर्क किया. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगन्नाथ सरकार ने माल महकमा में विलेज रुरल पर्सन द्वारा ठीक से काम नहीं करने पर चिंता व्यक्त किया है.
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मालबाजार, माटीयाली, नागराकाटा में मच्छरजनित रोग पर निगरानी के लिए तैनात विलेज रुरल पर्सन ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. धूपगुड़ी में ज्वर से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले के 7 ब्लॉकों में गाप्पी मछली छोड़ी गयी है. गुरुवार को जिले के 80 ग्राम पंचायत को 5 किलो जैव रासायनिक बीटीआई दिया जायेगा. इसे पानी में मिलकर स्प्रे करने से मच्छर का लार्वा खत्म होते हैं. जिले में कुल 420 किलो बीटीआई लायी गयी है.
जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 92 है. वायरल ज्वर के साथ आने वाले मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ रही है. मयनगुड़ी में जापानीज एनसेफलाईटीज एवं जिले में सात मलेरिया पॉजेटिव मरीज पाये गये है. जिला शासक अभिषेक कुमार तिवारी ने कहा कि सप्ताह में एकदिन विभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण किया जायेगा. इलाके में कचरा या निर्माणाधीन भवनों में पानी जमा मिला तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement