कई नदियां उफान पर, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
Advertisement
मूसलधार बारिश से सिलीगुड़ी पानी-पानी
कई नदियां उफान पर, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त घरों में घुसा पानी, लोगों का जीना मुहाल सिलीगुड़ी : मंगलवार रात से ही पूरे उत्तर बंगाल में मूसलाधार बारिश जारी है. सिलीगुड़ी में भी लगातार बारिश से चारों ओर पानी-पानी हो गया. महानंदा, साहु, बालासन, तीस्ता समेत अन्य सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है. नदियों के तेज […]
घरों में घुसा पानी, लोगों का जीना मुहाल
सिलीगुड़ी : मंगलवार रात से ही पूरे उत्तर बंगाल में मूसलाधार बारिश जारी है. सिलीगुड़ी में भी लगातार बारिश से चारों ओर पानी-पानी हो गया. महानंदा, साहु, बालासन, तीस्ता समेत अन्य सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है. नदियों के तेज बहाव के वजह से तटबंध व जमीनें धंस गयी. वहीं शहर के निचले हिस्से भी जलमग्न हो गये. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र का एक, चार, पांच, 17, 31, 33, 35, 41, 42, 43, 46 व अन्य कई वार्डों में चारों और पानी ही पानी हो गया है.
जहां सड़कें जलमग्न हो गयी वहीं घरों में भी घूटने तक पानी घुस गया. जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों की पूरी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है. रात में ही कई इलाकों के जलमग्न होने और घरों में पानी जमा होने से परेशानी बढ़ गयी. हालांकि दिन के 12 बजे के बाद बारिश बंद होने से धीरे-धीरे पानी उतरने लगा.
लेकिन कई निचले इलाकों के घरों में शाम के बाद भी पानी जमा ही रहा. लोग खाना बनाने से लेकर छोटे बच्चे व वृद्ध मां-बाप को लेकर काफी चिंतित भी दिखे. जोरदार बारिश के साथ हवाएं भी काफी तेज चली. बुधवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस मापा गया. उत्तर बंगाल विश्व विद्यालय के मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा. गुरूवार व शुक्रवार को भी बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
दूसरी ओर सिलीगुड़ी नगर निगम भी किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. रात से ही संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है. कई वार्ड में हुए जलमग्न को लेकर निगम में शाम को जरूरी मीटिंग भी की गयी. डिप्टी मेयर रामभजन महतो ने कहा कि हर परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए निगम सक्षम है. फिलहाल कहीं से भी अनहोनी की कोई खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement