सिलीगुड़ी: महावीर स्थान फ्लाईओवर के राइट्स द्वारा आज सव्रे किया गया. कंपनी के जीएम तरुण सेनगुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने यह सव्रे किया. इस अवसर पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव भी मौजूद रहे. सव्रे के बाद श्री सेनगुप्ता ने कहा कि फ्लाईओवर से रोज कितने वाहन गुजरते हैं, इस बारे में जानकारी ली जा रही है.
टेक्निकल सव्रे का काम भी होगा. इसके लिए टेक्निकल अधिकरी जल्द ही यहां आयेंगे. साथ ही जिस जमीन पर यह फ्लाईओवर बना है, उस जमीन की अवस्था कैसी है, इसकी जानकारी भी ली जा रही है.
उन्होंने कहा कि एक दिन में ही सव्रे का काम पूरा नहीं होता है. आगे भी यह जारी रहेगा. इस अवसर पर मंत्री गौतम देव ने कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण सही तरीके से नहीं हुआ है. इसमें कई तरह की तकनीकी गलतियां हैं. इस बारे में कई बार शिकायत मिलने के बाद ही सव्रे कराने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सव्रे रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे के बारे में विचार किया जायेगा.