सिलगुड़ी: सिलीगुड़ी के चंपासारी में सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत की घटना के तीन दिनों बाद ही अब अठाराखोई में हुई सड़क दुर्घटना में एक और बच्ची की मौत हो गयी है.माटीगढ़ा थाना के अठाराखोई स्थित साधन मोड़ में बालू पत्थर लदे एक ट्रक ने बच्ची को रौद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज रविवार के सुबह करीब साढ़े सात बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय पूरबा राई टय़ूशन पढ़ने के लिए अपने शिक्षक के घर जा रही थी. इसी क्रम में सिंह बाड़ी की ओर से आ रहे एक बालू-पत्थर लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया. बच्ची को रौंदने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने आ कर इस घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया. लोगों ने उस ट्रक में भी तोड़ फोड़ की है. स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां की सड़क की स्थिति काफी खराब है. सड़क की खराब स्थिति के कारण आये दिन कोई न कोई दुर्घटना घटती रहती है.
पंचायत प्रधान तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क मरम्मती की कई बार मांग की गयी, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क को बंद रखा. इससे दोनों ही ओर जाम की स्थिति बन गयी. लोगों ने पुलिस-प्रशासन को बच्ची का शव वहां से नहीं ले जाने दिया और शव को लेकर प्रदर्शन करते रहें. बाद में स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी. माटीगाड़ा थाने से भारी संख्या में पुलिस और रैफ के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. ग्रामीणों को समझाने के बाद स्थिति सामान्य करने में थोड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि तीन दिनों पहले ही सिलीगुड़ी के चंपासारी में बालू-पत्थर लदे एक ट्रक से एक बच्ची की मौत हो गयी थी. उसके बाद यहां भी लोगों ने जम कर बवाल किया था. कई वाहनों में तोड़फोड़ के साथ ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में बालू-पत्थर लदे ट्रकों से आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है.