जीडी गोयनका का साग्निक साहा
Advertisement
सीबीएसई में सिलीगुड़ी के बच्चों ने लहराया परचम
जीडी गोयनका का साग्निक साहा संभावित टॉपर डीपीएस के विक्रांत मरदा ने भी किया कमाल सिलीगुड़ी : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी के बच्चों ने भी धमाल मचाया है. बृहस्पतिवार को परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई. सिलीगुड़ी में सीबीएसई माध्यम से चलने वाले स्कूलों में से दिल्ली पब्लिक […]
संभावित टॉपर
डीपीएस के विक्रांत मरदा ने भी किया कमाल
सिलीगुड़ी : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी के बच्चों ने भी धमाल मचाया है. बृहस्पतिवार को परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई. सिलीगुड़ी में सीबीएसई माध्यम से चलने वाले स्कूलों में से दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) सिलिगुड़ी तथा जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
मिली जानकारी के अनुसार जीडी गोयनका स्कूल के साग्निक साहा सिलीगुड़ी में टॉपर है. साइंस में उसने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है. जबकि डीपीएस स्कूल सिलिगुड़ी के विक्रांत मरदा ने भी कमाल किया है. विक्रांत ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
डीपीएस स्कूल सिलीगुड़ी: डीपीएस स्कूल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साइंस में रोहिताश्व राय ने टॉप किया है. वह 96 प्रतिशत अंक लाने में सफल रहा है. जबकि दूसरे स्थान पर आयुष झा और सुखदीप दत्ता ने कब्जा किया है. दोनों ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. साइंस में डीपीएस स्कूल के और भी कई बच्चों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इन सभी का अंक प्रतिशत 94 प्रतिशत से अधिक है. इसमें अवेशा साहा, नूमा फुंग,देवप्रिय चक्रवर्ती, अदिति राय, पूर्वी पाल, मौली घोष तथा श्रुति अग्रवाल का नाम शामिल है. दूसरी ओर ह्यूमिनिटी विभाग में डीपीएस स्कूल की कृतिका मित्तल ने बाजी मारी है. उसने 96 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
जबकि दिवाकर मजूमदार ने 94.8 प्रतिशत,अर्नन सचिन ने 94. 6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इसके साथ ही इस विभाग में मल्लिका ग्रोवर, नहियान अख्तर, सीमोना त्यागी, वरुण गुप्ता,अधिराज गुप्ता,आदित्य सचिन और मधुश्री चौधरी ने भी उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. अपने स्कूल में टॉप होने वाला विक्रांत मारदा कॉमर्स का छात्र है. डीपीएस स्कूल में कॉमर्स विभाग में विक्रांत मरदा के अलावा शुभार्थी नंदी एवं न्यूसी संचेती ने 96 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है.
जबकि रश्मि अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, तनिशा गर्ग, अंशिका निगम, अनन्या सरिया,प्रियम डाबरीवाला तथा राहुल रतेरिया ने भी काफी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इन सभी लोगों ने 93 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. स्कूल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार डीपीएस स्कूल के 80 प्रतिशत से अधिक बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने में सफल रहे हैं.
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल: दूसरी ओर जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी कमाल किया है.साइंस विभाग में साग्निक साहा ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर ना केवल अपने स्कूल बल्कि सिलीगुड़ी में भी संभावित टॉपर है. दूसरे स्थान पर रहने वाले आशिर सिंचुरी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है. कॉमर्स में इसी स्कूल के कृष्ण अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. जबकि आयुषी डागा 95.2 एवं दीपेश अग्रवाल 95 प्रतिशत अंक पाने में सफल रहे हैं.ह्यूमिनिटी विभाग में दृष्टि दुगड़ ने 95. 4 प्रतिशत अंक हासिल किया है.जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के कुल 194 बच्चे इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी सफल रहे हैं.
मॉडल स्कूल: मॉडल स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार साइंस विभाग में विशाल शर्मा, कॉमर्स में चंदन सिंह तथा कला विभाग में गादुली सिंह टॉप हुई है. साइंस में विशाल शर्मा ने 92. 4 प्रतिशत अंक हासिल किया है. जबकि 91 प्रतिशत के साथ प्रशांत गुप्ता दूसरे एवं 87. 80 प्रतिशत के साथ मयंक राज शाह तीसरे स्थान पर है. कॉमर्स विभाग में चंदा सिंह के बाद प्रीति शर्मा 92.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा मन सिंह गुरूंग 90.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं. कला विभाग में दूसरा स्थान अदिति छेत्री ने हासिल किया है. उसे 86.8 प्रतिशत अंक मिला है. जबकि गरिमा सेन 85.4 प्रतिशत अंक लकर तीसरे स्थान पर रही है.
एचबी विद्यापीठ: एचबी विद्यापीठ स्कूल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यहां कला विभाग में 50 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 47 सफल रहे हैं. 93.8 प्रतिशत अंक लेकर रिचिका मित्रा टॉप रही है. जबकि अनुष्का सेन ने दूसरा एवं रितु कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. कॉमर्स में कुल 114 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 96 सफल रहे हैं. रजनी शर्मा इस विभाग में टॉप रही है. उसे 92.6 प्रतिशत अंक मिला है. जबकि लक्ष्मी वर्मा ने दूसरा एवं पूजा राय ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement