जयगांव : शहर में रविवार की देर रात अज्ञात लोगों ने न्यू सुभाषपल्ली के हरि मंदिर की राधाकृष्ण की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसी रात इन लोगों ने निकटवर्ती सरस्वती पूजा के पंडाल में भी घुसकर प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने के अलावा एक पिकअप वैन में आग लगा दी. इन घटनाक्रमों के बाद से इलाके में उत्तेजना है.
हालांकि जयगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय सूत्र के अनुसार सोमवार को तड़के पांच बजे हरि मंदिर के पुजारी राधाकांत बर्मन ने मूर्ति के टूटने की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. पुजारी राधाकांत बर्मन ने बताया कि रात 12 बजे तक मूर्तियां सही थीं. लेकिन अगली सुबह देखा गया कि मूर्तियां क्षतिग्रस्त हैं.
उन्होंने बताया कि बीते 30 साल से वे इस मंदिर में हैं लेकिन इस तरह की यह घटना पहली बार हुई है. उन्होंने आसपास के बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी है. वार्ड सदस्य मो. मनिरुद्दीन ने बताया कि इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. इस काम को करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये.
मंदिर कमेटी ने जयगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि बीती रात एक सरस्वती पूजा के पंडाल में भी तोड़फोड़ के अलावा एक पिकअप वैन में आग लगाने की घटना घटी है.