मालदा : मालदा के बैष्णवनगर थाना पुलिस ने दो लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात बैष्णवनगर इलाके के पारदेवनापुल बाबुपाड़ा इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.बुधवार को वैष्णवनगर थाना पुलिस ने आरोपी को मालदा जेला अदालत में पेश कर 7 दिनों के रिमांड पर लिया गया है.
Advertisement
मालदा : दो लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार
मालदा : मालदा के बैष्णवनगर थाना पुलिस ने दो लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात बैष्णवनगर इलाके के पारदेवनापुल बाबुपाड़ा इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.बुधवार को वैष्णवनगर थाना पुलिस ने आरोपी को मालदा जेला अदालत में पेश कर 7 दिनों के […]
गुप्त सूत्रों से खबर पाकर मंगलवार देर रात वैष्णवनगर थाना पुलिस ने बारदेवनापुर बाबुपाड़ा मोड़ संलग्न इलाके में छापा मारा. देर रात इलाके में युवक को संदेहास्पद तरीके से घूमते देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बाद में तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास नकली नोट मिले.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपी का नाम अनारुल हक (22) है. वह वैष्णवनगर पारदेवनापुर बाबुपाड़ा इलाके का निवासी है. उसके पास से 2 लाख 66 हजार रुपए का नकली नोट मिले है. जब्त किये गये सभी नोट 2 हजार रुपए के है.
प्राथमिक तौर पर पुलिस को अनुमान है कि युवक किसी नकली नोट गिरोह से रुपए लेकर कहीं और भेजने के फिराक में था. बुधवार को आरोपी को मालदा जिला अदालत में पेश कर 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement