- भाजपा ने 300 सीटें जीतने का किया दावा
- एनडीए की सीटें जायेंगी 400 के पार
Advertisement
सिलीगुड़ी : बंगाल में हर कीमत पर निकलेगी रथयात्रा: शाहनवाज
भाजपा ने 300 सीटें जीतने का किया दावा एनडीए की सीटें जायेंगी 400 के पार सिलीगुड़ी : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 300 सीटों पर जीत हासिल करेगी. जबकि सहयोगी दलों के साथ सीटों की संख्या 400 के पार हो जाएगी. नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. यह दावा भाजपा नेता शाहनवाज […]
सिलीगुड़ी : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 300 सीटों पर जीत हासिल करेगी. जबकि सहयोगी दलों के साथ सीटों की संख्या 400 के पार हो जाएगी. नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
यह दावा भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में देश में नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही थी. इस बार आंधी नहीं बल्कि उनके नाम की सुनामी आएगी. भाजपा अकेले दम पर 300 से अधिक सीटें जीतेगी. श्री हुसैन ने इस मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा तृणमूल कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया.
उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र नहीं है. लोकतंत्र बचाने के लिए ही भाजपा रथयात्रा निकाल रही है. राज्य सरकार तथा पुलिस इसे रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस को मान लेना चाहिए कि भाजपा की यह रथयात्रा किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी. भाजपा की बढ़ती ताकत से ममता दीदी परेशान हैं.
वह भाजपा के हर कार्यक्रम को रुकवाना चाहती हैं. यही वजह है कि वह रथयात्रा में भी रोड़े डाल रही हैं. तृणमूल कांग्रेस पुलिस की मदद से भाजपा के कार्यक्रमों को रोकना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की पुलिस भी तृणमूल कांग्रेस के कैडर के रूप में काम कर रही है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में भाजपा के नाम का आतंक है. सपने में भी उन्हें भाजपा के नाम से डर लगता है.
आने वाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को भाजपा के ताकत का एहसास हो जाएगा. हाल में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कोई बहुत बड़ी जीत नहीं हुई है. कांग्रेस सिर्फ छत्तीसगढ़ में जीत हासिल कर सकी है.
जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला है. राजस्थान में भी कांग्रेस बहुमत से एक सीट कम ही है. राजस्थान में भाजपा की करारी हार का दावा किया जा रहा था. लोग कह रहे थे कि भाजपा को राजस्थान में 15- 20 सीटें भी नहीं मिलेगी.
जबकि भाजपा ने राजस्थान में भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राफेल के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाने का काम किया. इसी से कांग्रेस को कुछ चुनावी लाभ हुआ है. लेकिन वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरे देश का भरोसा है. वह दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement