11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति को लेकर हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, पिस्टल समेत तीन राउंड कारतूस बरामद

मालदा : संपत्ति के लालच में एक सौतेले भाई ने अपने भाई की हत्या सुपारी किलर की मदद से करवायी थी. इसका खुलासा होने के बाद मृत व्यवसायी शिशिर मंडल के हत्या मामले में इंगलिशबाजर थाना पुलिस ने शिशिर मंडल के सौतेले भाई समीर मंडल के अलावा दोनों सुपारी किलर संजय रविदास और तन्मय मल्लिक […]

मालदा : संपत्ति के लालच में एक सौतेले भाई ने अपने भाई की हत्या सुपारी किलर की मदद से करवायी थी. इसका खुलासा होने के बाद मृत व्यवसायी शिशिर मंडल के हत्या मामले में इंगलिशबाजर थाना पुलिस ने शिशिर मंडल के सौतेले भाई समीर मंडल के अलावा दोनों सुपारी किलर संजय रविदास और तन्मय मल्लिक को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम पिस्टल और तीन राउंड कारतूस को जमीन से निकालकर बरामद किया है. मंगलवार की दोपहर को एसपी ने प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी है.
एसपी ने बताया कि बीते 19 सितंबर की सुबह बागबाड़ी इलाके की एक खाली जमीन से शिशिर मंडल 37 का गोली लगी हालत में बरामद किया गया था. जांच-पड़ताल के क्रम में सुराग मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्र के अनुसार शिशिर मंडल के परिवार की एक जमीन का टुकड़ा था. उस जमीन में शिशिर मंडल और उनका सौतेला भाई समीर मंडल साझेदार थे. समीर ने सोचा कि अगर शिशिर को हटा दिया जाये तो जमीन पर समीर का एकाधिकार हो जायेगा. इसी के लिये उसने हत्या की योजना बनायी और उसके लिये दोनों सुपारी किलरों को ढाई ढाई लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी.
18 सितंबर की देर रात को बागबाड़ी की खाली जमीन में शिशिर की हत्या की गयी. पुलिस ने बताया कि सुपारी किलरों को अग्रिम राशि का भुगतान भी किया गया. समीर मंडल से पूछताछ के बाद ही सुपारी किलरों के नाम सामने आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें