9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुकी पुलिस, दोनों माकपा नेता रिहा, सिलीगुड़ी थाना में रातभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, छात्र हत्याकांड के खिलाफ रैली में हुई थी झड़प

सिलीगुड़ी : इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के खिलाफ निकाली रैली में वाम मोर्चा व पुलिस के बीच भारी झड़प हो गयी थी. माकपा समर्थकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाने की कोशिश की थी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री का पुतला छीनने की कोशिश करती पुलिस अधिकारियों के शरीर पर केरोसिन का तेल पड़ गया था. […]

सिलीगुड़ी : इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के खिलाफ निकाली रैली में वाम मोर्चा व पुलिस के बीच भारी झड़प हो गयी थी. माकपा समर्थकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाने की कोशिश की थी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री का पुतला छीनने की कोशिश करती पुलिस अधिकारियों के शरीर पर केरोसिन का तेल पड़ गया था.
इस मामले में दो माकपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. इनदोनों नेताओं की गिरफ्तारी सोमवार रात करीब नौ बजे हुयी थी.उसी दिन रात दो बजे के करीब पुलिस ने दोनों नेताओं पार्थ मैत्रा तथा सुब्रत चक्रवर्ती का रिहा कर दिया. हांलाकि इसको लेकर रातों घर पुलिस तथा माकपा शिविर में गहमागहमी बनी रही. जिस समय पार्थ मैत्रा तथा सुब्रत चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई थी उस समय सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य पार्टी कार्यालय से अपने घर चले गए थे.
अशोक भट्टाचार्य घर निकलते ही पुलिस ने दोनों माकपा नेताओं को पार्टी कार्यालय के सामने ही दबोच लिया और जीप में डालकर थाने ले गयी. इस बात की जानकारी अशोक भट्टाचार्य तथा अन्य माकपा नेताओं को मिली. उसके बाद अशोक भट्टाचार्य, जीवेश सरकार,समन पाठक सहित भारी संख्या में माकपा नेता तथा कार्यकर्ता सिलीगुड़ी थाना पहुंच गए.
यह लोग दोनों नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग कर रहे थे.देर रात तक सिलीगुड़ी थाने में हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. माकपा समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सिलीगुड़ी थाने में भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे. इसके अलावा कार्यालय में पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात सिलीगुड़ी थाना के आइसी तथा अशोक भट्टाचार्य के बीच एक बैठक हुई. उसके बाद दोनों माकपा नेताओं को पीआर बांड पर रिहा करने का निर्णय लिया गया.
दोनों नेता जब रिहा हो गए तब अशोक भट्टाचार्य एवं अन्य माकपा नेता एवं समर्थक थाने से अपने-अपने घर चले गए. इस बीच, इस घटना को लेकर मंगलवार को भी सिलीगुड़ी में गहमागहमी बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने माकपा कार्यालय के सामने से पुलिस की पिकेटिंग भी हटा दी है. हांलाकि पुलिसकर्मियों पर किरासन तेल डालने के मामले में अशोक भट्टाचार्य सहित कई माकपा नेताओं के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. सूत्रों ने आगे बताया कि पुलिस अभी इस मामले को इतना अधिक तूल देना पुलिस नहीं चाहती. क्योंकि इस्लामपुर गोलीकांड को लेकर पहले से ही राजनीतिक माहौल काफी गरमाया हुआ है.
मेयर समेत कइयों के खिलाफ एफआइआर
भाजपा ने इस मुद्दे को काफी बड़ा बना दिया है. 26 तारीख को पूरे राज्य में बंगाल बंद का आह्वान भी भाजपा ने किया है. पुलिस भाजपा के आंदोलन से पहले से ही निपटने की कोशिश कर रही है. ऊपर से माकपा नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस अपने लिए एक और नया मोर्चा खड़ा नहीं करना चाहती. इसीलिए फिलहाल दोनों माकपा नेताओं को रिहा कर दिया गया है. मंगलवार को सुबह माकपा पार्टी कार्यालय के सामने से पुलिस पिकेटिंग भी उठा ली गई. वहां फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.
क्या कहते हैं अशोक भट्टाचार्य
दूसरी ओर, अशोक भट्टाचार्य ने पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस माकपा पर पुलिसकर्मियों को जिंदा जला कर मारने की कोशिश का गलत आरोप लगा रही है. वास्तविकता यह है कि माकपा समर्थक जब मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिसकर्मी बीच में कूद पड़े. इसी दौरान कैरोसिन तेल के कुछ छीटे पुलिसकर्मियों पर पड़ गए होंगे. उन्होंने कहा कि माकपा पुलिस और सरकार के दबाव के आगे नहीं झुकेगी. पार्टी और भी बड़े आंदोलन के लिए तैयार है. डरा-धमका कर आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के खिलाफ दार्जिलिंग जिला माकपा की ओर से सोमवार को एक धिक्कार रैली निकाली गयी थी. रैली के बाद शहर के हाशमी चौक पर छात्र राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकने की योजना माकपाईयों की थी. हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन से निकली रैली हाशमी चौक की तरफ आगे बढ़ी. थोड़ी दूर जाने के बाद सिलीगुड़ी थाने की सफेद पोशाक की पुलिस रैली में शामिल हो गयी.
lयहलोग माकपाईयों के हाथ से मुख्यमंत्री का पुतला झपटने की कोशिश करने लगे. इसी छीना-झपटी में माकपा समर्थकों ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की.माकपा समर्थकों ने पुतला पर केरोसीन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की. जिस क्रम में सिलीगुड़ी थाना प्रभारी देवाशीष बोस, खालपाड़ा चौकी प्रभारी सुबल घोष व अन्य पुलिस कर्मचारियों की आंख व शरीर के कई हिस्सों में केरोसिन का तेल गिर गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें