Advertisement
व्यवसायी संजय बंसल को मिली जमानत, सिलीगुड़ी कोर्ट में स्वयं को बताया निर्दोष, घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज देने को तैयार
सिलीगुड़ी : एक महिला के साथ अश्लील व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार व्यवसायी संजय बंसल को कोर्ट ने जमानत दे दी है. संजय बंसल को शनिवार देर रात सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद आज रविवार को संजय बंसल की अदालत में पेशी हुई. जहां कोर्ट ने 1000 रुपए के मुचलके […]
सिलीगुड़ी : एक महिला के साथ अश्लील व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार व्यवसायी संजय बंसल को कोर्ट ने जमानत दे दी है. संजय बंसल को शनिवार देर रात सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद आज रविवार को संजय बंसल की अदालत में पेशी हुई. जहां कोर्ट ने 1000 रुपए के मुचलके पर आरोपी को जमानत दे दी.
इससे पहले कोर्ट में संजय बंसल ने खुद को निर्दोष बताया. उसने कहा कि विश्वकर्मा पूजा के दिन उसने महिला के साथ किसी प्रकार की कोई अश्लीलता नहीं की थी. उसे जानबूझ कर फंसाया जा रहा है. उसने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया. उसने यह भी कहा कि उस दिन सुबह से लेकर रात तक का सीसीटीवी फुटेज उनके दुकान में उपलब्ध है.
वह कोर्ट को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपने के लिए तैयार है. अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद संजय बंसल को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन एक महिला ने अभद्रता एवं अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए संजय बंसल के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
मिली जानकारी के अनुसार संजय बंसल की दुकान के आगे स्कूटर लगाने को लेकर महिला के साथ विवाद हुआ था. इसी दौरान वह महिला से भिड़ गया था. उसके बाद महिला ने सिलीगुड़ी थाने में संजय बंसल के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. जिसकी जांच के बाद पुलिस ने शनिवार की रात को संजय बंसल को गिरफ्तार कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement