19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : हिंदी के विकास में हिंदीभाषियों की अहम भूमिका : डॉ कुमार

कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय अंतर्गत महाराजा श्रीश चंद्र कॉलेज में ‘हिंदी दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल डॉ श्यामल भटाचार्य ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है जो भारत के विभिन्न राज्यों को संपर्क भाषा के रूप में सबको जोड़ने का काम करती है. मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय […]

कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय अंतर्गत महाराजा श्रीश चंद्र कॉलेज में ‘हिंदी दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल डॉ श्यामल भटाचार्य ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है जो भारत के विभिन्न राज्यों को संपर्क भाषा के रूप में सबको जोड़ने का काम करती है. मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार ‘सुमन’ ने कहा कि संविधान निर्माण के समय सबसे ज्यादा बहस राजभाषा को लेकर हुई और गैर हिंदी भाषी होते हुए भी बाबा साहेब डॉ अांबेडकर ने हिंदी की पुरजोर वकालत की. डॉ सुमन ने कहा कि वास्तव में हिंदी का ज्यादा विकास हिंदीभाषियों द्वारा ही हुआ है.
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कार्तिक चौधरी ने कहा कि देश में राष्ट्र-ध्वज और राष्ट्र-गान का जो महत्व है, वही महत्व राजभाषा हिंदी भाषा का है. सिटी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ संदीप प्रसाद ने हिंदी की अन्य भाषाओं से तुलना न कर उसे बढ़ावा देने की बात कही. कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज के डॉ अंबर चौधरी ने कहा कि हिंदी सम्मान की भाषाहै. हिंदी दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वरचित नाटक, हिंदी बोल रही है, का मंचन किया.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यापकों को सम्मानित एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में विक्रम साव, सुशील सिंह, राहुल चौधरी, उत्तम गुप्ता, श्रुति राय, मेहरून नाज, दीपक सिंह, पूजा सिंह आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी प्रभारी एवं सहायक प्रोफ़ेसर डॉ प्रेम बहादुर मांझी ने किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें