Advertisement
बागड़ी मार्केट : तीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
कोलकाता : बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में भीषण अग्निकांड को लेकर बड़ाबाजार थाने में दमकल विभाग की ओर से बागड़ी एस्टेट के दो निदेशकों और एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है. एफआइआर में लॉयंस रेंज में रहनेवाले बागड़ी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राधा बागड़ी व वरुण राज बागड़ी के […]
कोलकाता : बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में भीषण अग्निकांड को लेकर बड़ाबाजार थाने में दमकल विभाग की ओर से बागड़ी एस्टेट के दो निदेशकों और एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है. एफआइआर में लॉयंस रेंज में रहनेवाले बागड़ी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राधा बागड़ी व वरुण राज बागड़ी के अलावा संपत्ति की देखरेख करनेवाले मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णा कुमार कोठारी का नाम है.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन इनका कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार को अदालत में पुलिस ने आरोपियों के अपने ठिकानों से फरार रहने की जानकारी दी गयी तथा इनके नाम पर वारंट जारी करने का अनुरोध किया गया. अदालत ने पुलिस के आवेदन को स्वीकार कर तीनों आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी कर उन्हें अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि कैनिंग स्ट्रीट स्थित बागड़ी मार्केट अग्निकांड में तबाह हो गया है. शनिवार देर रात लगी आग से 400 से ज्यादा दुकानें खाक हो गयी हैं. उधर, आग बुधवार सुबह को बुझ तो गयी, लेकिन अब भी इमारत में कई जगहों से धुआं निकल रहा है. इसके कारण आसपास के इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement