Advertisement
कोलकाता-गया-यंगून विमान सेवा 21 सितंबर से
कोलकाता : यंगून से गया होते हुए कोलकाता के लिए एयर इंडिया की विमान सेवा इसी माह से शुरू कर दी जायेगी. उम्मीद की जा रही है कि 21 सितंबर से एयर इंडिया का विमान कोलकाता से गया होते हुए यंगून के लिए उड़ान भरना शुरू कर देगा. कोलकाता से गया पहुंचने का समय फिलहाल […]
कोलकाता : यंगून से गया होते हुए कोलकाता के लिए एयर इंडिया की विमान सेवा इसी माह से शुरू कर दी जायेगी. उम्मीद की जा रही है कि 21 सितंबर से एयर इंडिया का विमान कोलकाता से गया होते हुए यंगून के लिए उड़ान भरना शुरू कर देगा. कोलकाता से गया पहुंचने का समय फिलहाल सुबह 10:30 बजे है.
एयर इंडिया का विमान हर शुक्रवार को कोलकाता से गया होते यंगून की यात्रा करेगा व हर सोमवार को यंगून से गया होते कोलकाता तक की सेवा प्रदान करेगा. यंगून से यह विमान हर सोमवार को दोपहर 12:30 गया पहुंचेगा व यहां से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा. यह सेवा आगामी मार्च तक बहाल रहेगी.
गया एयरपोर्ट पर प्रतिनियुक्त एयर इंडिया के मैनेजर पी भट्टाचार्या ने बताया कि पर्यटन सीजन को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस बार भी 21 सितंबर से कोलकाता-गया-यंगून विमान सेवा शुरू की जा रही है. इसके साथ ही शनिवार से गया एयरपोर्ट से इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही भी शुरू हो जायेगी.
आज वियतनाम से नन शिड्यूल विमान पहुंचेगा : बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू है व श्रीलंका के बौद्ध श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही अब अन्य बौद्ध देशों से भी श्रद्धालुओं के आने की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद की जाने लगी है. इसके मद्देनजर शनिवार को वियतनाम से नन शिड्यूल विमान बौद्ध श्रद्धालुओं को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंच रहा है. फिलहाल हनोई से गया एयरपोर्ट के लिए सप्ताह में दो दिन विमान सेवा की इजाजत दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement