21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : तीन भू-माफिया गिरफ्तार, कुछ बड़े कारोबारियों का नाम भी आया सामने

चंपासारी इलाके से हिम्मत के दो सहयोगी भी पकड़े गये सिलीगुड़ी : भूमाफिया में सिर्फ राजनीतिक पार्टी के बाहुबली ही नहीं बल्कि सिलीगुड़ी व आस-पास के कई बड़े व्यवसायियों का नाम भी सामने आ रहा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने भूमाफिया के आरोप एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करने वाले एक व्यवसायी को गिरफ्तार […]

चंपासारी इलाके से हिम्मत के दो सहयोगी भी पकड़े गये
सिलीगुड़ी : भूमाफिया में सिर्फ राजनीतिक पार्टी के बाहुबली ही नहीं बल्कि सिलीगुड़ी व आस-पास के कई बड़े व्यवसायियों का नाम भी सामने आ रहा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने भूमाफिया के आरोप एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करने वाले एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विश्वजीत भौमिक है.
वहीं दूसरी ओर प्रधान नगर थाना पुलिस ने भूमाफिया के आरोप में पहले से गिरफ्तार तृणमूल नेता जय प्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत से जुड़े सरकारी जमीन दखल मामले में और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही निजी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने के आरोप में और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुयी है.इस तरह से कहें तो भूमाफिया के आरोप में सिलीगुड़ी से शनिवार को कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी हुयी है.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस भूमाफिया पर नकेल कसने को आतुर है. भूमाफिया के आरोप में अब तक करीब 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि राजनीतिक दलों से जुड़े कुछ आरोपी अदालत से अग्रिम जमानत लेकर घूम रहे हैं.
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने के आरोप में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बीते अगस्त को तृणमूल नेता हिम्मत को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से पुलिस कुरेद-कुरेद कर हिम्मत के खिलाफ आदिवासी परिवार की जमीन, सरकारी व निजी जमीन पर अवैध कब्जा के मामले को निकाल कर जांच कर रही है. बीते 4 अगस्त से पुलिस हिम्मत पुलिस रिमांड पर है.
उससे पूछताछ के बाद प्रधान नगर थाना पुलिस ने चंपासारी निवासी संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा व मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने के मामले संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.
हिम्मत और उसके शागिर्द परिमल साहा उर्फ खोकन की निशानदेही पर ही संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक निजी जमीन पर अवैध कब्जा के मामले में प्रधान नगर थाना पुलिस ने 46 नंबर वार्ड अंतर्गत गणेश घोष कॉलोनी इलाका निवासी बापी सरकार को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस ने इन दोनों को 7 दिन के रिमांड पर लेने की तैयारी की है.
दूसरी ओर शुक्रवार की देर रात न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने भूमाफिया के आरोप में शहर के एक इंपोर्ट-एक्सपोर्ट व्यापारी विश्वजीत भौमिक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी को शनिवार जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे 7 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विश्वजीत भौमिक फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के अधीन करीब ढ़ाई एकड़ जमीन की फर्जी पावर ऑफ अटारनी का कागजात राजगंज बीएलआरओ ऑफिस से अपने नाम पर बनवाया था.
उसके बाद जमीन की प्लाटिंग कर बेचने में लग गया था. जानकारी मिलते ही इस जमीन के असली मालिक ओम अग्रवाल ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में विश्वजीत भौमिक के खिलाफ जबरन दखल का मामला दर्ज कराया. फर्जी पावर ऑफ अटारनी के कागजात बनाने का मामला सामने आने से बीएलआरओ कार्यालय पर भी सवाल खड़े हो गये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें