Advertisement
सिलीगुड़ी : पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते के लिए अनुशासन जरूरी : एडीजी
एसएसबी के सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन सिलीगुड़ी : पहल बार उत्तर बंगाल के दौरे पर आये सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) ज्योतिर्मय चक्रवर्ती की उपस्थिति में बुधवार की सुबह रानीडांगा स्थित सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय में एक सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया. अपने संबोधन में श्री चक्रवर्ती ने अनुशासन पर विशेष […]
एसएसबी के सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन
सिलीगुड़ी : पहल बार उत्तर बंगाल के दौरे पर आये सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) ज्योतिर्मय चक्रवर्ती की उपस्थिति में बुधवार की सुबह रानीडांगा स्थित सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय में एक सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया.
अपने संबोधन में श्री चक्रवर्ती ने अनुशासन पर विशेष जोर देते हुए कहा, ‘एसएसबी ऐसे दो देशों से लगी सीमा की रखवाली कर रहा है जिनके साथ दोस्ताना संबंध हैं. हमारे जवानों को हर दिन सीमा के जरिये आवाजाही करनेवाले हजारों लोगों के साथ पेश आना पड़ता है. ऐसे में ऊंचे दरजे के अनुशासन से ही पड़ोसी देशों के साथ शांति और सौहार्द बनाये रखा जा सकता है.’
एडीजी ने प्रशिक्षण पर भी खास जोर दिया. उन्होंने कहा कि हरेक प्रशिक्षण उत्कृष्टता की ओर एक कदम बढ़ना है. इससे आत्मविश्वास पैदा होता है जो प्रतिकूल हालात का सामना करने के लिए जरूरी होता है.
सैनिक सम्मेलन के बाद श्री चक्रवर्ती एसएसबी के सिलीगुड़ी सीमांत के महानिरीक्षक श्रीकुमार बनर्जी के साथ किशनगंज में 12वीं बटालियन का भ्रमण करने पहुंचे. वहां उन्होंने बल के कार्मिकों के साथ बातचीत की.
उन्होंने 12वीं बटालियन के लिए प्रस्तावित जमीन का भी मुआयना किया. दोपहर बाद एडीजी ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित 41वीं बटालियन की भटगांव सीमा चौकी (बीओपी) का भ्रमण किया और चौकी पर तैनात जवानों को कुशल सीमा प्रबंधन के लिए निर्देश दिये. साथ ही आसपास के गांवों के लोगों से अच्छे रिश्ते बनाये रखने की सलाह दी. यह जानकारी एसएसबी सिलीगुड़ी सीमांत के सहायक निदेशक (जनसंपर्क) ए भट्टाचार्य ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement