Advertisement
दुर्घटना के बाद रणक्षेत्र बना मीना मोड़ इलाका
मालबाजार : ट्रक के धक्के में एक किशोरी की मौत हो गयी, जबकि उसका पिता बुरी तरह से घायल हो गया. शनिवार शाम मेंं हुई इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये, जिसके चलते माल ब्लॉक का मीना मोड़ इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर […]
मालबाजार : ट्रक के धक्के में एक किशोरी की मौत हो गयी, जबकि उसका पिता बुरी तरह से घायल हो गया. शनिवार शाम मेंं हुई इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये, जिसके चलते माल ब्लॉक का मीना मोड़ इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में माल थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंची.
गाड़ी में लगी आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बागराकोट निवासी रमेश पराजुली अपनी 15 वर्षीय बेटी रश्मिता पराजुली को लेकर स्कूटी से बागराकोट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सिलीगुड़ी से आ रही एक गाड़ी ने पीछे से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. गाड़ी के धक्के से दोनों पिता-पुत्री स्कूटी से छिटककर दूर जा गिरे. इस हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गये.
स्थानीय लोगों ने दोनों को माल अस्पताल पहुंचाया. वहां कुछ देर बाद किशोरी की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से से घायल पिता को बेहतर इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. दुर्घटना से लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने घातक गाड़ी को रोक लिया और ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी. खबर पाकर माल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और और किसी तरह से भीड़ से ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया. गुस्साए लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement