Advertisement
दिनहाटा में पिकनिक के दरम्यान हथियारबंद लोगों ने किया हमला
दिनहाटा : महकमा क्षेत्र में तृणमूल के मूल संगठन और युवा संगठन के बीच संघर्ष का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में रविवार की रात पिकनिक के दौरान झापुड़ा-आमतला इलाके का निवासी सत्येन बर्मन (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना बीती शाम साढ़े सात बजे के करीब […]
दिनहाटा : महकमा क्षेत्र में तृणमूल के मूल संगठन और युवा संगठन के बीच संघर्ष का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में रविवार की रात पिकनिक के दौरान झापुड़ा-आमतला इलाके का निवासी सत्येन बर्मन (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना बीती शाम साढ़े सात बजे के करीब दिनहाटा-2 नंबर ब्लॉक अंतर्गत बड़ो-शाकदल ग्राम पंचायत के झापुड़ा-आमतला इलाके में घटी है. जख्मी सत्येन बर्मन को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी दहशत छायी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर साहेबगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया.
हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिनहाटा से विधायक उदयन गुहा ने कहा कि जिनके साथ घटना घटी है, वे लोग बीजेपी के समर्थक हैं. घटना के बाद पुलिस ने वहां के घर से काफी मात्रा में तीर-धनुष बरामद किये हैं. हमले के शिकार सत्येन बर्मन ने आरोप लगाया है कि आसपास इलाकों के युवा कार्यकर्ताओं को लेकर पिकनिक चल रहा था. इसी दौरान स्थानीय मूल तृणमूल कांग्रेस के तापस दास के नेतृत्व में 15 से 20 लोग बंदूक, पिस्तौल के अलावा बांस और रामदा लेकर उन पर हमला किया. हमले में कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं.
हालांकि अधिकतर लोग भागने में कामयाब रहे, लेकिन वह फंस गये और जिसके चलते उन्हें ज्यादा चोट लगी है. हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया. वहीं दिनहाटा-2 नंबर ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आरिफ होसेन ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी है. दल के ही कुछ लोग संगठन को कमजोर करने के लिए इस तरह की साजिश रच रहे हैं. ये लोग भाजपा के साथ मिलीभगत कर तृणमूल में विभाजन लाने का प्रयास कर रहे हैं. वही लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि दिनहाटा और कूचबिहार की तृणमूल पार्टी ने गुटबाजी में चरम रूप ले लिया है. इसको लेकर दलीय प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को चेतावनी भी दी है. हाल ही में दीदी के निर्देश पर राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्सी ने कूचबिहार में कर्मी सभा की थी. उसी दौरान दिनहाटा-2 नंबर ब्लॉक के नाजिरहाट और बामनहाट इलाके में गुटीय संघर्ष की घटना घटी. जानकारों का मानना है कि पंचायत चुनाव के बाद बोर्डों पर दखल के लिए गुटीय लड़ाई तेज हो गई है. हालांकि इससे पार्टी का आलाकमान चिंता में पड़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement