21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीवर में जख्म का बालुरघाट में किया गया सफल ऑपरेशन

बालुरघाट : एक जटिल ऑपरेशन करके दक्षिण दिनाजपुर जिला सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने हादसे के शिकार एक मरीज की जान बचायी. इससे मरीज के परिजन से लेकर अस्पताल अधीक्षक तक सभी काफी खुश हैं. जानकारी मिली है कि बालुरघाट थाना अंतर्गत खिदिरपुर हालदार पाड़ा निवासी 21 साल का युवक अभीजीत हालदार गत 28 जून […]

बालुरघाट : एक जटिल ऑपरेशन करके दक्षिण दिनाजपुर जिला सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने हादसे के शिकार एक मरीज की जान बचायी. इससे मरीज के परिजन से लेकर अस्पताल अधीक्षक तक सभी काफी खुश हैं. जानकारी मिली है कि बालुरघाट थाना अंतर्गत खिदिरपुर हालदार पाड़ा निवासी 21 साल का युवक अभीजीत हालदार गत 28 जून को बाइक दुर्घटना में घायल हो गया था.
उसके पेट में गंभीर चोट लगी थी. उसे बालुरघाट जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां सर्जन अभिजीत बक्सी के अधीन युवक का इलाज शुरू हुआ.
जांच में पता चला कि युवक के पेट में खून का बड़ा थक्का बन गया है. लिवर में 10 सेंटीमीटर की दरार देखी गयी, जहां से खून रिस कर पेट में जमा हो रहा था. इससे युवक की हालत बिगड़ती जा रही थी. इसे देखते हुए चिकित्सक ने परिवार की सहमति से मरीज को रेफर करने की बजाय खुद ऑपरेशन का फैसला किया. लैपरोस्कोपी यंत्र की मदद से उन्होने 30 जून को युवक का ऑपरेशन किया. फिलहाल युवक काफी स्वस्थ है.
डॉ बक्सी ने बताया कि युवक को पेरिटोनाइटिस एवं हिमोपेरिटोनिया की परेशानी थी. इस स्थिति में बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता है, जिसमें खतरा भी ज्यादा रहता है. लेकिन बालुरघाट सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में आधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं. इसलिए लैपरोस्कोपी से इलाज का फैसला लिया गया. फिलहाल मरीज बिल्कुल स्वस्थ है. बालुरघाट जिला अस्पताल अधीक्षक तपन विश्वास ने बताया कि इस ऑपरेशन से चिकित्सक ने मरीजों को एक अच्छा संदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें