Advertisement
सिलीगुड़ी : मेधावी बच्चे हुए सम्मानित, एचबी विद्यापीठ में विशेष समारोह का आयोजन
सिलीगुड़ी : एसपी मुखर्जी रोड स्थित एचबी विद्यापीठ में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी योग्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक आनंद कुमार,खेल तथा सांस्कृतिक प्रभारी संजय टेबड़ीवाल तथा प्राचार्या श्रीमती अर्चना शर्मा तथा भारी संख्या में […]
सिलीगुड़ी : एसपी मुखर्जी रोड स्थित एचबी विद्यापीठ में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी योग्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक आनंद कुमार,खेल तथा सांस्कृतिक प्रभारी संजय टेबड़ीवाल तथा प्राचार्या श्रीमती अर्चना शर्मा तथा भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
इस समारोह में कुल 18 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनलोगों ने 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में एक से अधिक विषय में 90 या उससे ज्यादा अंक हासिल किये हैं.इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही सफलता के गुर भी बताये.
संजय टेबड़ीवाल ने यह विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्ष में अधिक से अधिक छात्र इस तरह का अंक हासिल कर अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन करेंगे.अंत में प्राचार्या अर्चना शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement