Advertisement
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस एप्लिकेशन
आद्रा : यूटीएस एप्लिकेशन अनारक्षित टिकटों की बुकिंग करने, सावधिक टिकट बुकिंग एवं नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, आर-वॉलेट की बकाया राशि की जांच तथा आर-वॉलेट को रिचार्ज करने में सक्षम है. यह जानकारी बोकारो स्टेशन पर आद्रा मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने दी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ केबी साहा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक […]
आद्रा : यूटीएस एप्लिकेशन अनारक्षित टिकटों की बुकिंग करने, सावधिक टिकट बुकिंग एवं नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, आर-वॉलेट की बकाया राशि की जांच तथा आर-वॉलेट को रिचार्ज करने में सक्षम है. यह जानकारी बोकारो स्टेशन पर आद्रा मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने दी.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ केबी साहा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) हरसिमरन सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरए अंसारी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एएस मेहरा आदि उपस्थित थे.
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस’यूटीएस एप को आद्रा मंडल एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के गैर उपनगरीय क्षेत्रों में अति शीघ्र लांच किया जायेगा. यह उपयोगकर्ता के विवरण और बुकिंग की जानकारी कायम रखने में सहायक है.
उन्होंने कहा कि बहुत आसान और नि:शुल्क यूटीएस एप्लिकेशन एंड्रॉइड, विंडोज एवं आइओएस स्मार्ट फोन पर उपलब्ध है. उपयोगकर्ता इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर, विंडोज़ स्टोर या एप्पल स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफ़ॉल्ट बुकिंग, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और बार-बार यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वॉलेट (आर-वॉलेट) स्वत: ही बन जायेगा.
आर-वॉलेट बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. 23 अगस्त, 2018 तक आर-वॉलेट के हर रिचार्ज पर पांच फीसदी बोनस आर-वॉलेट में जुड़ जायेगा. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आर-वॉलेट को किसी भी यूटीएस काउंटर पर या वेबसाइट के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है.
मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन काम नहीं करने की स्थिति में टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी. अग्रिम टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है अर्थात् हमेशा वर्तमान तिथि में ही यात्रा करनी होगी. उन्होंने कहा कि यात्री टिकट का प्रिंट लिए बगैर (हार्डकॉपी) भी यात्रा कर सकते हैं. टिकट जांच कर्मी द्वारा टिकट मांगने पर यात्री ऐप में ‘टिकट दिखाएं’ विकल्प का उपयोग कर टिकट दिखायेंगे.
पेपरलेस टिकट बुक करने के लिए स्मार्ट फोन में जीपीएस जरूरी है. ऐसे पेपरलेस टिकटों को रद्द करने की अनुमति नहीं होगी. पेपरलेस टिकट बुक करने के तीन घंटे के अंदर यात्रा करना अनिवार्य होगा. सावधिक टिकट मोबाइल एप्लिकेशन से जारी/नवीनीकृत किया जा सकता है और यह टिकट बुकिंग के अगले दिन से मान्य होगा. प्लेटफार्म टिकट भी इस मोबाइल एप्लिकेशन से बुक किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement