19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधिकापुर ग्राम पंचायत के करीब 25 गांव कटाव की चपेट में

कालियागंज : बरसात शुरु होते ही भारत बांग्लादेश सीमावर्ती कालियागंज ब्लॉक के राधिकापुर ग्राम पंचायत इलाका कटाव से प्रभावित होने लगा है. इस संकट के बाद इलाके के 20-25 गांव के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.मंगलवार को राधिकापुर इलाके में कटाव के हालात का उत्तर दिनाजपुर के जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा ने […]

कालियागंज : बरसात शुरु होते ही भारत बांग्लादेश सीमावर्ती कालियागंज ब्लॉक के राधिकापुर ग्राम पंचायत इलाका कटाव से प्रभावित होने लगा है. इस संकट के बाद इलाके के 20-25 गांव के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.मंगलवार को राधिकापुर इलाके में कटाव के हालात का उत्तर दिनाजपुर के जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. स्थिति का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि कटाव प्रतिरोध के लिये सभी जरूरी उपाय किये जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि हर साल की तरह इस बार भी बरसात के शुरु में ही टांगन नदी में जलस्तर बढ़ने से कालियागंज ब्लॉक अंतर्गत राधिकापुर ग्राम पंचायत इलाका प्रभावित हो रहा है.स्थानीय ग्राम पंचायत सूत्र के अनुसार नदी कटाव से राधिकापुर के निकटवर्ती गोटग्राम, मिर्जागढ़, चकदिलाल, बागचा, श्रीकृष्णपुर सहित कई अन्य गांव के लोग कृषि पर ही अधिकतर निर्भर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कटाव के संकट का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में काफी मात्रा में खेतीबाड़ी नदी में समा जायेगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भयावह बाढ़ के चलते प्रभावित लोग किसी तरह जीवन निर्वाह कर रहे हैं. प्रभावित इलाके के लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने कटाव से बचाव के लिये कोई कारगर उपाय नहीं किये जिससे उनका जीवन और जीविका दोनों ही असुरक्षित हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि कटाव जारी रहा तो उनकी खेतीबाड़ी के अलावा आवासीय जमीन भी टांगन नदी में समा जायेगी.
कालियागंज पंचायत समिति के निवर्तमान सभापति निताई वैश्य ने टांगन नदी में कहीं कहीं कटाव देखा गया है. जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी गयी है. उन्होंने आज प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. साथ ही जरूरी उपाय करने का भरोसा भी दिया है. वहीं, कालियागंज के बीडीओ मोहम्मद जकारिया ने एक संक्षितप्त भेंट में बताया कि टांगन नदी में आये कटाव की रोकथाम के लिये अविलंब ही व्यवस्था की जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें