Advertisement
ट्रैफिक नियम के प्रति किया जागरूक
सिलीगुड़ी : ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को द साइलेंट हीरो संस्था व सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त पहल पर माटीगाड़ा ट्रैफिक पॉइंट पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य हाथों में प्ले कार्ड लेकर राह चलते लोगों को ट्रैफिक के नियम […]
सिलीगुड़ी : ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को द साइलेंट हीरो संस्था व सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त पहल पर माटीगाड़ा ट्रैफिक पॉइंट पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य हाथों में प्ले कार्ड लेकर राह चलते लोगों को ट्रैफिक के नियम तथा उनके फायदे और नुकसान के बारे में अवगत कराते दिखे.
इसी के साथ ही संस्था की ओर से ट्रैफिक नियमों का सही ढंग से पालन करने ,गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, जेब्रा क्रॉसिंग नियमों का पालन करने व गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात नहीं करेने जैसे मुद्दों पर खास बल दिया गया. कार्यक्रम में बागडोगरा सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर शांतनु सरकार के साथ संस्था के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, सचिव मोहम्मद कबीर, अजय साह, समीर राय, सुनील सिंह, आकाश जायसवाल, अंजनी प्रसाद, अरुणा शार्की, पार्वती शर्मा, गुड्डु गुप्ता,रोहित पांडे व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement