Advertisement
महिलाओं ने इच्छामृत्यु के लिए दिया आवेदन
फालाकाटा : पंचायत चुनाव के एक माह बाद भी अलीपुरद्वार जिले में भाजपाईयों पर अत्याचार जारी है. गांव पुरुषहीन हो गये हैं. घर लौटते ही झूठे आरोपों में फंसालकर गैरजमानती मामलों में जेल भेजा जा रहा है. इधर घरों में अकेली महिलाओं पर विभिन्न प्रकार से अत्याचार किया जा रहा है. परिवार भूखों मरने की […]
फालाकाटा : पंचायत चुनाव के एक माह बाद भी अलीपुरद्वार जिले में भाजपाईयों पर अत्याचार जारी है. गांव पुरुषहीन हो गये हैं. घर लौटते ही झूठे आरोपों में फंसालकर गैरजमानती मामलों में जेल भेजा जा रहा है. इधर घरों में अकेली महिलाओं पर विभिन्न प्रकार से अत्याचार किया जा रहा है. परिवार भूखों मरने की कगार पर पहुंच गया है. ऐसी ही सैंकड़ों परेशान महिलाओं ने गुरुवार को अलीपुरद्वार के जिला शासक के पास इच्छा मृत्यु के लिए आवेदन दिया.
फालाकाटा बीडीओ के माध्यम से अलीपुरद्वार के जिला शासक के पास धोनिरामपुर 1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके की सैंकड़ों महिलाओं ने इच्छा मृत्यु को लिए आवेदन दिया है. उनलोगों का आरोप है कि भाजपा के समर्थक होने के कारण पंचायत चुनाव से लेकर अबतक घर के पुरुषों को पुलिस झूठे आरोपों में गैर जमानती धाराओं के तहत जेल में डाल रही है.
रात के अंधेरे में पुलिस घरों से पुरुषों को उठाकर ले जाती है. डर से कोई भी अपने घर लौट नहीं पा रहा है. इधर घर में पुरुषों की अनुपस्थिति में महिलाओं पर अत्याचार की कोशिश हो रही है. महिलाओं का कहना है कि परिवार के कमाऊ सदस्यों के बेघर रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भूखे पेट दिन गुजरना पड़ रहा है. इस तरह से अपनी आंखों के सामने बच्चों को भूखों मरते देखने से अच्छा है कि मौत का रास्ता चुने. इसलिए गुरुवार को इलाके की सैंकड़ों महिलाओं ने रैली निकालकर अलीपुरद्वार जिला शासक के पास लिखित अर्जी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement