Advertisement
ग्रामीणों ने रेंज कार्यालय में जड़ा ताला, हाथियों के हमले से लोगों में फूटा आक्रोश
कालचीनी : हाथियों के हमले से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इनलोगों ने मंगलवार को रेंज कार्यालय में ताला जड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कालचीनी ब्लॉक के भाटपाड़ा, चूआपाड़ा, राधारानी, मैच ,पड़ा सहित विभिन्न इलाकों में लगातार हाथी के हमले हो रहे हैं. हाथियों ने अब तक कई घरों […]
कालचीनी : हाथियों के हमले से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इनलोगों ने मंगलवार को रेंज कार्यालय में ताला जड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कालचीनी ब्लॉक के भाटपाड़ा, चूआपाड़ा, राधारानी, मैच ,पड़ा सहित विभिन्न इलाकों में लगातार हाथी के हमले हो रहे हैं. हाथियों ने अब तक कई घरों को तोड़ दिया है. साथ ही फसल का भी भारी नुकसान हुआ है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाथी के आने की सूचना वन विभाग को तत्काल दे दी जाती है. उसके बाद भी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचते. जिसकी वजह से आम लोग हाथियों के हमले के शिकार हो रहे हैं. इसी वजह से लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है. आज काफी संख्या में स्थानीय लोग रेंज कार्यालय गए और वहां ताला जड़ दिया. आंदोलन की अगुवाई तृणमूल के नेता कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement