Advertisement
दार्जिलिंग : विनय ने किया नगरपालिका का दौरा
समर्थकों से किया पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान पार्टी स्थापना दिवस को लेकर की बैठक दार्जिलिंग : गोजमुमो अध्यक्ष एवं जीटीए के चेयरमैन विनय तमांग ने रविवार को दार्जिलिंग नगरपालिका के वार्ड नम्बर 18 का भ्रमण किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर समर्थकों व नगरपालिका के नगर पार्षद भी उपस्थित रहे. मोर्चा अध्यक्ष […]
समर्थकों से किया पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान
पार्टी स्थापना दिवस को लेकर की बैठक
दार्जिलिंग : गोजमुमो अध्यक्ष एवं जीटीए के चेयरमैन विनय तमांग ने रविवार को दार्जिलिंग नगरपालिका के वार्ड नम्बर 18 का भ्रमण किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर समर्थकों व नगरपालिका के नगर पार्षद भी उपस्थित रहे.
मोर्चा अध्यक्ष विनय तमांग ने स्थानीय लोगों को क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. उपस्थत लोगों से श्री तमांग ने संगठन को मजबूत बनाने की आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विगत 2007 में पार्टी गठन होने के बाद प्रत्येक साल साथ अक्टूबर को स्थापना दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन अब यह स्थापना दिवस तीन दिनों चलेगा.
यह आयोजन एक ही स्थान पर किया जायेगा. विगत दिनों में दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग और तराई-डुआर्स आदि क्षेत्रों में अलग-अलग मनाया जाता था. लेकिन अब ऐसा नही होगा. 5 अक्टूबर से सभी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से लेकर समर्थकों को जमा किया जायेगा. 6 अक्टूबर को पार्टी की बैठक आयोजित की जायेगी. उस बैठक में पार्टी की स्थितियों पर चर्चा की जायेगी. भावी कार्यक्रमों को लेकर रूप-रेखा तैयार किया जायेगा. सात अक्टूबर को बैठक में तैयार किये गये भावी कार्यक्रमों को सार्वजिक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement