10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरकाटा : डाकघर एजेंट ने ग्राहकों के रुपये हड़पे

गुस्साये नागरिकों ने डाकघर में जड़ा ताला पोस्टमास्टर ने कहा : डाकघर की मिलीभगत नहीं नागराकाटा. नागराकाटा ब्लॉक स्थित केरन डाक घर कार्यालय में शुक्रवार को ग्राहकों ने ताला जड़ दिया. ग्राहकों का आरोप है कि एक एजेंट के माध्यम से लगभग चार सौ ग्राहकों का करीब 25 लाख रुपया जमा किया गया था. परंतु […]

गुस्साये नागरिकों ने डाकघर में जड़ा ताला
पोस्टमास्टर ने कहा : डाकघर की मिलीभगत नहीं
नागराकाटा. नागराकाटा ब्लॉक स्थित केरन डाक घर कार्यालय में शुक्रवार को ग्राहकों ने ताला जड़ दिया. ग्राहकों का आरोप है कि एक एजेंट के माध्यम से लगभग चार सौ ग्राहकों का करीब 25 लाख रुपया जमा किया गया था. परंतु पांच वर्ष के बाद मियाद पूरी होने के बाद जानकारी मिली कि काफी रुपया डाकघर में जमा नहीं किया गया. यहां तक की कई ग्राहकों का रुपया डाकघर में नकली पाया गया.
पोस्ट मास्टर ने बताया कि इस मामले में डाकघर के नकली सील व मोहर का भी उपयोग किया गया है. वहीं ग्राहकों का आरोप है कि पोस्टमास्टर रुपया लौटाने की व्यवस्था करने के बजाय दुर्व्यवहार कर रहे हैं. पोस्ट मास्टर के दुर्व्यहार से क्षुब्ध होकर लोगों ने डाकघर में ताला लगाते हुए विक्षोभ प्रदर्शन किया.
पोस्टमास्टर ने अपने उपर लगाये सभी आरोपों का खंडन किया है. स्थानीय पीड़ित ग्राहक समुना छेत्री, मिठु छेत्री, मो. मिंटू, मो. फिरोज, अशोक प्रधान, मो. नसीम ने बताया कि दैनिक रोजगार से बड़ी मुश्किल की कमाई का कुछ रुपया पोस्ट ऑफिस में जमा करते थे. पोस्ट ऑफिस एजेंट प्रतिदिन घर व दुकान से रुपया उठाकर ले जाता था और महीने के अंत में खाता दिया करता था.
खाता देखने पर लगता था की रुपया जमा हो रहा है. लेकिन कुछ दिनों पहले लोगों को जब जमा रुपया निकलने का समय आया तो पोस्ट ऑफिस में काफी महीनों से रुपया जमा नहीं होने की जानकारी मिली. चार सौ लोगों में किसी का 38 हजार तो किसी का 45 हजार कर रुपया जमा किया गया था.
जब हमलोग इसकी छानबीन करने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो एजेंट फरार है. पोस्ट मास्टर से पूछने पर उन्होंने पीड़ित ग्राहकों से दुर्व्यवहार करते है. ग्राहकों ने जमा रुपया जल्द से जल्द देने की मांग की है.
पोस्ट मास्टर शकंर दास ने कहा कि कार्यालय ने किसी का पैसा नहीं खाया है. एजेंट ने किया है या नहीं वह मालूम नहीं. फिर भी ग्राहकों की ओर से लिखित शिकायत किये जाने पर हेड ऑफिस को जानकारी दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें