Advertisement
निपाह वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जलपाईगुड़ी और अलिपुद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
नागराकाटा : केरल में बढ़ते निपाह वायरस संक्रमण की घटना को लेकर जलपाईगुड़ी और अलिपुद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है. इसका मुख्य कारण दोनों जिलें के निवासी रोजी-रोटी की तलाश में केरल सहित अन्य दक्षिण के राज्यों जाते हैं. जलपाईगुड़ी और अलिपुद्वार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न राज्यों में काम […]
नागराकाटा : केरल में बढ़ते निपाह वायरस संक्रमण की घटना को लेकर जलपाईगुड़ी और अलिपुद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है. इसका मुख्य कारण दोनों जिलें के निवासी रोजी-रोटी की तलाश में केरल सहित अन्य दक्षिण के राज्यों जाते हैं.
जलपाईगुड़ी और अलिपुद्वार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न राज्यों में काम करने के लिए गए हुए श्रमिकों का लेखा-जोखा उनके पास है. जब घर लौटते है तो उन पर हमारी नजर उनपर है. वे अपने साथ किसी प्रकार के बुखार व अन्य कोई समस्या लेकर आए हैं या नहीं. निपाह वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं.
चाय उद्योग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केरल से डुवार्स के लोगों का संपर्क काफी लबे समय से है. चाय बागान और बस्ती क्षेत्र के निवासी काम करने के लिए जाते है. केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिसके कारण लेकर सावधानी बरतने के बात जलपाईगुड़ी और अलिपुद्वार स्वास्थ्य विभाग ने कहा है. सत्ताधारी पार्टी के चाय श्रमिक संगठन चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन के एक शीर्ष नेता बबलू मुखर्जी ने बताया कि डुवार्स के अनेक चाय बागानों से दैनिक मंजदूरी व राज मिस्त्री काम करने के लिए केरल, हैदराबाद एवं अन्य राज्यों जाते हैं. वे सभी श्रमिक छुट्टी में घर लौटते समय किसी रोग से पीड़ित हैं या नहीं. यह देखना अत्यंत जरुरी है.
चाय मजदूर संगठन के संयुक्त संगठन ज्वाइंट फोरम के नेता मनीकुमार दर्नाल ने कहा कि प्रशासन को इस पर सावधानी बरतने के लिए निवेदन किया गया है. चाय उद्योग की एक बड़ी संस्था टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) डुवार्स शाखा के सचिव राम अवतार शर्मा ने कहा कि आतंकित होने के कोई बात नहीं है. फिर भी चाय बागानों में सहचेतना मुलक कार्य किया जा रहा है. फिर भी यदि स्वास्थ्य विभाग कोई गाइडलाइन देती है, तो उसपर हम अमल करेंगे.
जलपाईगुड़ी जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार बोले
बाहर से कोई बुखार लेकर आता है तो इस पर हमारी नजर बनी हुए है. इसके लिए पूरा इंतजाम किया जा चुका है. हमारे समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को और सर्तक रहने का परामर्श दिया गया है. वहीं अलिपुद्वार जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा.पूरन शर्मा बताया आठ महीनों से बाहर कार्यरत सभी लोगों की सूची तैयार रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement