Advertisement
कुमारगंज: स्कूल के पीछे मिले 300 बैलट पेपर, विरोधी दलों के नेताओं ने प्रशासन से लगायी गुहार
कुमारगंज : दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक इलाके के एक स्कूल के पिछवाड़े से तीन सौ मतपत्र बरामद हुए हैं. शुक्रवार को मिले इन मतपत्रों को मतदान के दौरान हुई धांधली का प्रमाण बताकर विरोधी दलों के नेताओं ने जिला प्रशासन से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है. उल्लेखनीय है कि कुमारगंज ब्लॉक […]
कुमारगंज : दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक इलाके के एक स्कूल के पिछवाड़े से तीन सौ मतपत्र बरामद हुए हैं. शुक्रवार को मिले इन मतपत्रों को मतदान के दौरान हुई धांधली का प्रमाण बताकर विरोधी दलों के नेताओं ने जिला प्रशासन से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि कुमारगंज ब्लॉक के दियोर ग्राम पंचायत के तहत 13 बूथ हैं. इनमें से 155 नंबर बूथ में कुल साढ़े नौ सौ वोटर हैं. इसी स्कूल के पिछवाड़े मतपत्र बरामद किये गये. इसकी जानकारी मिलते ही जिला परिषद के लिये कांग्रेसी प्रत्याशी विप्लव मंडल व अन्य नेता पहुंचे.
उन्होंने मतपत्रों का संग्रह कर उसे ब्लॉक प्रशासन के समक्ष रखकर मामले की जांच की मांग की. विरोधी दल के नेताओं को आशंका है कि मतदान के दिन धांधली हुई है जिसका सबूत ये मतपत्र हैं.
विप्लव मंडल ने बताया कि मतदान के दिन तृणमूल के नेताओं ने उक्त बूथ में जमकर धांधली की थी. इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गयी. कतार में जब 300 से अधिक वोटर खड़े थे उसी समय पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मतपत्र समाप्त हो गये हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की मदद से स्कूल के पिछले दरवाजे से बैलट बॉक्स लेकर चुनावकर्मी और तृणमूल समर्थक भाग गये. उसके बाद पहले थाना और फिर बीडीओ ऑफिस में बैलट बॉक्स जमा दिया गया. आरोप है कि धांधली के चलते ही 300 मतपत्र कम पड़ गये. वहीं, कुमारगंज के बीडीओ देवदत्त चक्रवर्ती ने आरोपों से इंकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement