11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने चामुर्ची में निकाली धिक्कार रैली

चामुर्ची : पंचायत चुनाव में बूथ कैप्चरिंग तथा धांधली का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज यहां एक धिक्कार रैली निकाली. इसके साथ ही पार्टी की ओर से काला दिवस का पालन किया गया. रैली में शामिल सभी लोग काला बैच लगाकर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारे लगा रहे थे. रैली ने शहर […]

चामुर्ची : पंचायत चुनाव में बूथ कैप्चरिंग तथा धांधली का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज यहां एक धिक्कार रैली निकाली. इसके साथ ही पार्टी की ओर से काला दिवस का पालन किया गया. रैली में शामिल सभी लोग काला बैच लगाकर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारे लगा रहे थे. रैली ने शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की. बाद में चौपती में इसका समापन हुआ.
यहां एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के विजयी पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया. इस जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता कमरुद्दीन अंसारी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई है. खुलेआम बूथ कैप्चरिंग की गई. इसके अलावा विरोधी दलों के उम्मीदवारों को नामांकन भरने में भी परेशानी हुई.
अब जब चुनाव संपन्न हो गया है, उसके बाद भी तृणमूल कांग्रेस की धांधली नहीं रुक रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के विजयी उम्मीदवारों को डराया धमकाया जा रहा है. इन लोगों को तृणमूल कांग्रेस अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए धमकी दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद भी चामुर्ची इलाके में भाजपा उम्मीदवारों की 9 सीटों पर जीत हुई .है
यदि निष्पक्ष तथा शांति पूर्ण रुप से चुनाव होता तो और भी सीटों पर भाजपा की जीत होती. उन्होंने आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस की ओर से धमकियां दी जाएगी तो वह लोग भी चुप नहीं रहेंगे .इस जनसभा को भाजपा नेता संजीत गुरुंग ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद कई स्थानों पर उनकी पार्टी ने पुनर्मतदान की मांग की थी. जिसे राज्य चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था.
उन्होंने भी आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है. अब जब पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है तो आपस में भाईचारा बनाए रखना बेहद जरूरी है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस सौहार्द को बिगाड़ रही है .उन्होंने आने वाले दिनों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन का भी दावा किया. श्री गुरुंग ने कहा कि डुवार्स इलाके में भाजपा के जनाधार में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. आने वाले चुनाव में भाजपा और भी अधिक बेहतर प्रदर्शन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें