13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है शिवमंदिर इलाका

बागडोगरा : आठारोखाइ ग्राम पंचायत इलाके में जनसंख्या के साथ ही मकान, दुकान व बड़ी-बड़ी इमारतों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन इलाके की मूलभूत सुविधाओं के अभाव में समस्याएं भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. जिनमें शिवमंदिर इलाके में रेलवे फाटक की समस्या सबसे बड़ी है. इस ग्राम पंचायत इलाके […]

बागडोगरा : आठारोखाइ ग्राम पंचायत इलाके में जनसंख्या के साथ ही मकान, दुकान व बड़ी-बड़ी इमारतों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन इलाके की मूलभूत सुविधाओं के अभाव में समस्याएं भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. जिनमें शिवमंदिर इलाके में रेलवे फाटक की समस्या सबसे बड़ी है. इस ग्राम पंचायत इलाके को रेलवे फाटक व 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग ने दो भागों में बांट रखा है.

इन दोनों को पार करना इलाकावासियों के लिए एक चुनौती है. बाजार इतना सघन है कि किसी भी अग्निकांड की स्थिति में भारी समस्या हो सकती है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजनैतिक खींचतान के कारण इलाके के समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. शिवमंदिर इलाके में कुल 3 रेलवे फाटक हैं. एक शिवमंदिर बाजार में, दूसरा साइनाथ मोड़ पर व तीसरा विश्वविद्यालय के 2 नंबर गेट के विपरीत विधानपल्ली में है. इनमें शिवमंदिर बाजार का रेलवे फाटक खुला है. बाकि के दोने बंद रहते हैं. जिससे बाजार का गेट ही वाहनों की आवाजाही का एकमात्र रास्ता है. यहां रेलवे लाइन के पास व सड़क किनारे अस्थायी दुकाने लगायी जाती है. रेल पटरियों के किनारे सड़कों पर अवैध कब्जा कर लिया गया. जिससे सड़कें सकरी हो गयी है. उसपर हमेशा वाहनों की आवाजाही से यहां जाम लगा रहता है. लेकिन किसी भी राजनैतिक नेता का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. उपर से इनदिनों एशियन हाइवे 2 का निर्माण कार्य चलने से इलाके की परेशानी दोगुनी हो गयी है. इलाकावासियों का कहना है कि राजनैतिक खींचतान को छोड़ लोगों के हित में उचित कदम उठाया जाना चाहिए.

शिवमंदिर बाजार इलाका निवासी नीलय मंडल ने बताया कि बाजार का रास्ता संकीर्न है. उसपर सड़क के उपर ही दुकानें लगती है. वहीं टोटो आदि वाहन खड़े रहते. ऐसे में रेलगेट बंद हो जाये तो भारी जाम लग जाता है. बाजार की सड़कें टूट फूट गयी है. जल निकासी व्यवस्था नहीं है. हल्कि बारिश से ही दुकानों में पानी घुस जाता है. माटीगाड़ा पंचायत समिति के विरोधी दलनेता भोला घोष ने समस्या की बात को स्वीकारते हुए कहा कि अन्य दो रेलवे फाटकों को खोलने की कवायद शुरू हुई है. उन्होंने बताया कि मंत्री गौतम देव के सहयोग से रेलवे के उच्चाधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की जायेगी. अठारोखाइ ग्राम पंचायत प्रधान असीत कुमार नंदी ने बताया कि रेलवे विभाग से संपर्क किया गया है. जल्द ही साइनाथ मोड़ के रेलवे फाटक को खोलकर वहां से आवाजाही की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि शिवमंदिर के इस समस्या के समाधान के लिए डीआरएम कटिहार, एडीआरएम एनजेपी, दार्जिलिंग के सांसद, माटीगाड़ा-नक्सलवाड़ी विधायक, जिला शासक, महकमा शासक, बीडीओ के कार्यालयों में अपील की गयी है. समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें