बागडोगरा : आठारोखाइ ग्राम पंचायत इलाके में जनसंख्या के साथ ही मकान, दुकान व बड़ी-बड़ी इमारतों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन इलाके की मूलभूत सुविधाओं के अभाव में समस्याएं भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. जिनमें शिवमंदिर इलाके में रेलवे फाटक की समस्या सबसे बड़ी है. इस ग्राम पंचायत इलाके को रेलवे फाटक व 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग ने दो भागों में बांट रखा है.
इन दोनों को पार करना इलाकावासियों के लिए एक चुनौती है. बाजार इतना सघन है कि किसी भी अग्निकांड की स्थिति में भारी समस्या हो सकती है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजनैतिक खींचतान के कारण इलाके के समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. शिवमंदिर इलाके में कुल 3 रेलवे फाटक हैं. एक शिवमंदिर बाजार में, दूसरा साइनाथ मोड़ पर व तीसरा विश्वविद्यालय के 2 नंबर गेट के विपरीत विधानपल्ली में है. इनमें शिवमंदिर बाजार का रेलवे फाटक खुला है. बाकि के दोने बंद रहते हैं. जिससे बाजार का गेट ही वाहनों की आवाजाही का एकमात्र रास्ता है. यहां रेलवे लाइन के पास व सड़क किनारे अस्थायी दुकाने लगायी जाती है. रेल पटरियों के किनारे सड़कों पर अवैध कब्जा कर लिया गया. जिससे सड़कें सकरी हो गयी है. उसपर हमेशा वाहनों की आवाजाही से यहां जाम लगा रहता है. लेकिन किसी भी राजनैतिक नेता का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. उपर से इनदिनों एशियन हाइवे 2 का निर्माण कार्य चलने से इलाके की परेशानी दोगुनी हो गयी है. इलाकावासियों का कहना है कि राजनैतिक खींचतान को छोड़ लोगों के हित में उचित कदम उठाया जाना चाहिए.