Advertisement
रात के अंधेरे में बदमाशों ने खाली कराया गोदाम
सिलीगुड़ी : सेवक रोड के मित्तल कांपलेक्स इलाके में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम का सामान इधर-उधर पड़ा देख कर गुरुवार की सुबह उस इलाके में खलबली मच गयी. जानकारी मिलते ही ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अमित दुबे व भक्तिनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का आरोप है कि दो गुटों […]
सिलीगुड़ी : सेवक रोड के मित्तल कांपलेक्स इलाके में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम का सामान इधर-उधर पड़ा देख कर गुरुवार की सुबह उस इलाके में खलबली मच गयी.
जानकारी मिलते ही ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अमित दुबे व भक्तिनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का आरोप है कि दो गुटों के आपसी विवाद के कारण ही किसी ने उनके गोदाम के सभी सामान को बाहर फेंक दिया है. इसे लेकर उन्होंने भक्तिनगर थाना में शिकायत भी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार मित्तल कांपलेक्स इलाके के उस गोदाम को ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अमित दुबे ने पीयूष गोयल नामक ब्यक्ति से किराये पर लिया था. गोदाम के मालिकाना हक को लेकर पीयूष गोयल के साथ राजेन्द्र कुमार अग्रवाल का विवाद भी चल रहा है. गुरुवार की सुबह जब मित्तल कांपलेक्स में काम करने वाले श्रमिक वहां पहुंचे व गोदाम का सारा समान रास्ते पर पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी ट्रांसपोर्ट के मालिक अमित दुबे को दी.घटना के संबंध में मित्तल कम्पलेक्स के गार्ड अजय कुमार राय ने बताया कि उन्होंने बुधवार की रात को तकरीबन 100 लोगों को गोदाम का शटर तोड़कर गोदाम के सभी समानों को बाहर फेंकते देखा. संख्या में वे लोग ज्यादा होने के कारण उसने कुछ नहीं कहा. लेकिन जब सुबह काम करने वाले श्रमिक वहां पहुंचे तो उन्होंने घटना की जानकारी ट्रांसपोर्ट के मालिक को दी.वहीं एक ओर घटना के संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अमित दुबे ने बताया कि गोदाम को लेकर विवाद तो था ही लेकिन इसकी सजा उन्हें भोगनी पड़ेगी ये वे नहीं जानते थे. जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की गोदाम का ताला टूटा हुआ था.तथा गोदाम का सारा माल बाहर पड़ा था. सिर्फ इतना ही नहीं उनके सामानों की चोरी करने की भी कोशिश की गयी है.क्योंकि जब वे वहां पहुंचे तो सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. उनका कहना है कि उन्हें करीब 25-30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.जिसे लेकर उन्होंने भक्तिनगर थाने में मामले की शिकायत भी दर्ज करायी है. जब इस घटना को लेकर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने बताया कि वह कुछ नहीं जानते. उन्होंने यह जरूर कहा कि गोदाम भी उनका है तथा उसमें पड़े समान भी उनके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement