19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतधारा प्रकल्प को मिली शानदार सफलता : हेमंत शाह

सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) की अति महत्वाकांक्षी परियोजना ‘अमृतधारा प्रकल्प’ के राष्ट्रीय संयोजक सह मायुमं के अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत शाह का दावा है कि ‘जल है तो कल है, जल ही जीवन है’.उन्होंने यह दावा मायुमं के 12वें राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन सिलीगुड़ी में प्रभात खबर के साथ विशेष भेंट […]

सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) की अति महत्वाकांक्षी परियोजना ‘अमृतधारा प्रकल्प’ के राष्ट्रीय संयोजक सह मायुमं के अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत शाह का दावा है कि ‘जल है तो कल है, जल ही जीवन है’.उन्होंने यह दावा मायुमं के 12वें राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन सिलीगुड़ी में प्रभात खबर के साथ विशेष भेंट वार्ता के दौरान किया.
श्री शाह इस परियोजना की इतिहास की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उपरोक्त मूलमंत्र और शुद्ध व स्वच्छ पेयजल संकट की विकराल समस्या को दूर करने के उद्देश्य से मायुमं के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया के कार्यकाल वर्ष 2003-4 में इस प्रकल्प का आगाज हुआ, जो आज एक वटवृक्ष का रुप धारण कर लिया है और पूरे राष्ट्र में मायुमं की सेवा भावना का परचम लहरा रहा है.
श्री शाह ने बताया कि तीन वर्ष पहले 11वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने इसके विस्तार की अहम जिम्मेदारी उनको सौंपी. उनका कहना है कि 1185 दिन, 15 प्रांत, 350 से अधिक शाखाओं में 10 करोड़ रुपये से भी अधिक के लागत से, हरेक दूसरे दिन के बाद-बाद कुल 562 स्थायी अमृताधारा पूरे राष्ट्र में समाज के हर वर्ग के लिए समर्पित कर दिया है. उन्होंने बताया कि देश भर में तकरीबन 31 हजार अस्थायी अमृतधारा भी कार्यरत है. श्री शाह के कार्यकाल में 29 चलंत अमृतधारा सेवा भी शुरु कर दी गयी है.
चीन-जापान में भी खुलेंगी शाखायें
केवल सिलीगुड़ी शहर में ही मायुमं की सिलीगुड़ी, सेवक शाखा और महिला विंग ‘मुस्कान’ के सहयोग से 29 अमृतधारा सेवा कार्यरत है. श्री शाह की मायुमं की अंतर्राष्ट्रीय शाखाएं खोलने भी अहम भूमिका रही है. इसी कार्यकाल के दौरान अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की भी अहम जिम्मेदारी संभालते हुए दुबई, आबुधाबी, मलेशिया के क्वालमपुर शहर व थाइलैंड के बैंकांक में शाखाएं शुरु कर मायुमं को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलायी. जल्द ही चीन के शेनजेन, जापान के टोक्यो शहर में भी मायुमं अपनी शाखा खोलने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें