Advertisement
गोदाम की चाबी छीनने की कोशिश, मारी गोली
घायल तृणमूल कार्यकर्ता मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी अब भी पकड़ से बाहर मालदा : चावल गोदाम की चाबी को लेकर हुए विवाद में गोली चल गई, जिसमें एक तृणमूल कार्यकर्ता घायल हुआ है. शनिवार रात यह घटना हरिश्चन्द्रपुर रेलवे स्टेशन के पास घटी. घायल तृणमूल कार्यकर्ता का मालदा […]
घायल तृणमूल कार्यकर्ता मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी अब भी पकड़ से बाहर
मालदा : चावल गोदाम की चाबी को लेकर हुए विवाद में गोली चल गई, जिसमें एक तृणमूल कार्यकर्ता घायल हुआ है. शनिवार रात यह घटना हरिश्चन्द्रपुर रेलवे स्टेशन के पास घटी. घायल तृणमूल कार्यकर्ता का मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में हरिश्चन्द्रपुर थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
घायल तृणमूल कार्यकर्ता का नाम रूहुल अमीन (31) है. उसका घर हरिश्चन्द्रपुर एक नंबर ब्लॉक की मालियोर ग्राम पंचायत के डुमुरिया गांव में है. पेशे से व्यवसायी रूहुल ने बताया कि हरिश्चन्द्रपुर स्टेशन के पास पार्टी कार्यालय के सामने उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक चावल गोदाम खोला है. छोटे-मोटे व्यवसायी वहां अपना माल रखते हैं.
शनिवार रात के गोदाम के सामने श्रमिकों के बीच झमेला हो गया. हालात कुछ ऐसे बने कि उन्हें भी झमेले में शामिल होना पड़ा. तभी हैदर अली, जमीर अली समेत कुछ लोगों ने उनसे गोदाम की चाबी छीनने की कोशिश की. चाबी नहीं देने पर उनसे मारपीट की गई. जमीर और हैदर उनके पड़ोसी हैं. अचानक उनमें से एक ने उन पर गोली चला दी. गोली उनके बांयें हाथ की कलाई में लगी.
गोली की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने उन्हें हरिश्चन्द्रपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. खबर पाकर वहां हरिश्चन्द्रपुर थाना पुलिस पहुंची. रात में ही उन्हें वहां से मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. हैदर और जमीर के किसी राजनीतिक दल से संबंध होने के बारे में उन्होंने जानकारी होने से इनकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement