हाथी ने नहीं किया कोई नुकसान, लोगों की भीड़
Advertisement
सुबह में हाथी, शाम को तेंदुआ, दहशत में लोग
हाथी ने नहीं किया कोई नुकसान, लोगों की भीड़ तेंदुआ के हमले में महिला समेत तीन जख्मी उत्तरायण टाउनशीप में भी तेंदुआ ने मचाया तांडव पाथरघाटा में तेंदुआ के आतंक से नहीं सो रहे ग्रामीण वन कर्मचारियों ने भी बढ़ायी नजरदारी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में सुबह में हाथी और शाम को तेंदुआ के निकलने से […]
तेंदुआ के हमले में महिला समेत तीन जख्मी
उत्तरायण टाउनशीप में भी तेंदुआ ने मचाया तांडव
पाथरघाटा में तेंदुआ के आतंक से नहीं सो रहे ग्रामीण
वन कर्मचारियों ने भी बढ़ायी नजरदारी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में सुबह में हाथी और शाम को तेंदुआ के निकलने से लोग दहशत में हैं. शुक्रवार अल सुबह शहर से सटे मिलनमोड़ इलाके में अचानक हाथी के चिंघाड़ से लोगों की नींद टूट गयी. जन बहुल इलाके में कई वर्षों बाद अचानक हाथी देखकर लोग सहम उठे. सूचना पाकर कुछ ही देर में वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गये. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को वापस बिहड़ जंगल (महानंदा अभारण्य) में खदेड़ा जा सका. हालांकि हाथी द्वारा इलाके में किसी तरह के नुकसान पहुंचाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
वन अधिकारियों द्वारा घने कुहासे के वजह से एक वयस्क हाथी के रास्ता भटक कर ही जनबहुल इलाके में आने का अनुमान लगाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि आज से करीब दो वर्ष पहले एक हाथी अपने झुंड से बिछुड़ कर सिलीगुड़ी शहर में घुस आया था. हाथी के आतंक से लोग अभी उबरे भी नहीं कि शाम को सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा के पाथरघाटा ग्राम पंचायत इलाके में तेंदुआ के गर्जन से ग्रामीण आतंकित हो उठे. पंचायत क्षेत्र के बारहघरिया इलाके में एक खुले मैदान में एक व्यस्क तेंदुआ ने एक महिला तारामणी सिंह पर पीछे से हमला करके जख्मी कर दिया. तेंदुआ की गर्जन और महिला की चित्कार सुनकर लोगों का भी दिल सहम उठा.
स्थानीय लोगों की तत्परता से बांस-लाठियों से तेंदुआ को खदेड़ा गया. साथ ही जख्मी तारामणी को हाथोंहाथ माटीगाड़ा उप-स्वास्थ्य केंद्र में लेजाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छोड़ दिया. खबर पाकर जख्मी महिला के पति मुकुंद सिंह भी उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शी के ग्रामीण नारायण बर्मन का कहना है कि घटना के वक्त तारामणी अपने मवेशियों को घर ले जाने के लिए मैदान में आयी थी कि अचानक तेंदुआ ने उनपर पीछे से हमला कर दिया.
वहीं, सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुआ के तलाश में जुट गये. उसके बाद संभवत: यही तेंदुआ उत्तरायण टाउनशी में आ गया और यहां भी खलबली मच गयी. यहां दो लोगों के तेंदुए के हमले में घायल होने की खबर है. खबर लिखें जाने तक तेंदुआ का कोई अता-पता नहीं चल सका. तेंदुआ निकलने की खबर फैलते ही पूरे पाथरघाटा इलाके के लोग आतंकित हो उठे हैं और पूरी रात जगकर बीताने को मजबूर हैं.
पंचायत प्रधान प्रफुल्ल बर्मन ने भी तेंदुआ निकलने और एक महिला के आंशिक रुप से जख्मी होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि तेंदुआ को लेकर उनका वन अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. तेंदुआ के न पकड़े जाने तक वन कर्मचारियों ने भी इलाके में निगरानी बढ़ा दी है. साथ ही ग्रामवासी भी सतर्कता बरत रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement