माहेश्वरी सेवा सदन में श्री श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन
Advertisement
कष्ट हरनेवाले, खाटू श्याम हमारे……, भजन पर झूमे भक्त
माहेश्वरी सेवा सदन में श्री श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया सिलीगुड़ी : कष्ट हरणे वाले, खाटू श्याम हमारे…, एक-दो-तीन-चार बाबा तेरी जय-जयकार…जैसे भजन-गीतों पर खूब झूमे श्याम भक्त. मौका था धार्मिक संगठन सिलीगुड़ी खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट के बैनर तले शनिवार को स्थानीय एसएफ रोड स्थित माहेश्वरी […]
श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया
सिलीगुड़ी : कष्ट हरणे वाले, खाटू श्याम हमारे…, एक-दो-तीन-चार बाबा तेरी जय-जयकार…जैसे भजन-गीतों पर खूब झूमे श्याम भक्त. मौका था धार्मिक संगठन सिलीगुड़ी खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट के बैनर तले शनिवार को स्थानीय एसएफ रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित श्री श्याम भजन संध्या का. इस मौके पर आयोजक कमेटी की ओर से जहां श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया वहीं, उत्सव स्थल को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया. इस दौरान श्याम बाबा का पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी और बाबा को ज्योत चढ़ाया गया. बाबा को ज्योत चढ़ा कर धोक लगाने के लिए भक्तों की लंबी कतारें भी लगी रही.
दूसरी ओर आमंत्रित भजन मंडली श्री खाटू श्याम मित्र मंडल, श्री खाटू श्याम सेवा मंडल, समस्त श्याम परिवार व प्रेम करो कृष्णा परिवार के गायकों ने बाबा पर आधारित भजनों की ऐसी गंगा बहायी कि श्याम भक्तों ने भी बाबा का जयकारा लगाते हुए खूब गोता लगाया. रंगारंग भजन संध्या का भक्तों ने देर शाम तक जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही बाबा के महाप्रसाद को भी हरेक भक्तों ने ग्रहण किया. इस मौके पर आयोजक कमेटी के सचिव विमल डालमिया ने एलान करते हुए कहा कि राजस्थान के खाटू धाम में सिलीगुड़ी खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से बनाये गये वंशीधाम आश्रय स्थल के विस्तार हेतु 470 गज भूमि खरीदी गयी है.
इतके तहत प्रति पांच गज भूमि के दान स्वरुप 41000 हजार रुपये स्वीकार किया जा रहा है. इस पुनित कार्य हेतु कोई भी श्याम भक्त सहयोग कर सकता है. कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप बंसल ने सभी आगंतुकों व समस्त श्याम भक्तों का शुक्रिया अदा किया. श्री श्याम भजन संध्या को सफल बनाने में उपाध्यक्ष निरंजन मित्रुका, सह-सचिव निर्मल मित्रुका, कोषाध्यक्ष सज्जन मोदी, सलाहकार रमेश अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, श्याम सुंदर सरावगी, नेमचंद मित्रुका, ओमप्रकाश अग्रवाल (ज्योति), अजय धानोठीवाला, अधिवक्ता सुरेश अग्रवाल, दिनेश मारोदिया, दीपक बाजोरिया, राजेश बिसलानिया समेट सभी ट्रस्टी सदस्य व श्याम भक्तों की सक्रिय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement