सिलीगुड़ी : कल यानी शनिवार शाम से सिलीगुड़ी में पेयजल आपूर्ति स्वाभाविक होने की संभावना मेयर सह विधायक अशोक भट्टाचार्य ने जतायी है. वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके में एशियन हाइवे के निर्माण के लिए पानी की पाइप लाइन को हटाने के कार्यों का जायजा लेने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
आज से मिलने लगेगा पानी : मेयर
सिलीगुड़ी : कल यानी शनिवार शाम से सिलीगुड़ी में पेयजल आपूर्ति स्वाभाविक होने की संभावना मेयर सह विधायक अशोक भट्टाचार्य ने जतायी है. वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके में एशियन हाइवे के निर्माण के लिए पानी की पाइप लाइन को हटाने के कार्यों का जायजा लेने के बाद मीडिया को संबोधित कर […]
श्री भट्टाचार्य का कहना है कि फूलबाड़ी में पाइप लाइन हटाने का काम 24 घंटे युद्ध स्तर पर जारी है. सबकुछ ठीक रहा तो कल तक यह काम पूरा हो जायेगा और लोगों को समय पर पानी भी मिलने की संभावना है.उनका कहना है कि एशियन हाइवे बनाने के कार्य के लिए पाइप लाइन को हटाना जरूरी था. इसको हटाने के लिए एशियन हाइवे ऑथोरिटी ने राज्य सरकार के पीएचइ विभाग को आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध करा दी थी. लेकिन पीएचइ की लापरवाही के वजह से यह काम अभी तक अटका पड़ा था. इस वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के लोगों को कई बार पानी नहीं मिलने की समस्या से दो-चार होना पड़ा. श्री भट्टाचार्य ने पाइप लाइन हटाने के कारण तीन दिनों तक पानी नहीं मिलने के लिए खेद भी जताया. उन्होंने इस काम को जल्दी करने के लिए शासन-प्रशासन के सहयोग पर आभार भी प्रकट किया.
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से फूलबाड़ी में पाइप लाइन हटाने का काम जारी है.पीएचइ तथा नगरपालिका के आधा दर्जन से अधिक इंजीनियर काम पर लगे हुए हैं. मंगलवार से ही पीएचइ ने पाइप लाइन स्थानांतरित करने का काम शुरू कर दिया है. इसबीच पेयजल संकट से निपटने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में शुक्रवार को भी टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है.इसके अलावा हर दिन पानी के एक लाख पाउच विभिन्न इलाकों में बांटे जा रहे हैं.
पानी नहीं मिलने की शिकायत नहीं : गौतम देव
विभिन्न वार्डो में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का लिया जायजा
पेयजल को लेकर शहर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. पर्यटन मंत्री गौतम देव ने ऐसा कहा. एशियन हाइवे सड़क बनाने के कारण फूलबाड़ी संलग्न इलाके में छह स्थानों पर क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मती का काम चल रहा है. जिसके कारण पिछले 3 जनवरी से शहर के विभिन्न इलाको में पेयजल आपुर्ति बंद है. शुक्रवार सुबह से शहर के विभिन्न वार्ड का मंत्री गौतम देव ने मुआयना किया. हर वार्ड में लोगोंको पेयजल की वैकल्पिक सुविधा ठीक से मिले, मंत्री ने इसकी खोजखबर ली. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली. उन्होंने आगे कहा कि कंक्रीट का काम शुरू हुआ है. आज से पाइप बिछाकर फिटिंग का काम शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement