Advertisement
व्यवसायी का चोला ओढ़े सोना तस्कर गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : व्यवसायी का चोला ओढ़े सोना तस्करी गिरोह के सरगना को केंद्रीय खुफिया राजस्व निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को गुरुवार को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर डीआरआइ ने रिमांड मांगा है. आरोपी का नाम सचिन भरत पवार बताया गया है. इसी की निगरानी में म्यांमार से देश के विभिन्न […]
सिलीगुड़ी : व्यवसायी का चोला ओढ़े सोना तस्करी गिरोह के सरगना को केंद्रीय खुफिया राजस्व निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को गुरुवार को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर डीआरआइ ने रिमांड मांगा है. आरोपी का नाम सचिन भरत पवार बताया गया है. इसी की निगरानी में म्यांमार से देश के विभिन्न भागों में सोने की तस्करी की जा रही थी.
उल्लेखनीय है के हाल ही के कुछ महीनों में डीआरआइ ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर पांच किलो से अधिक सोना जब्त किया था. इन अभियानों में सोना तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी भी हुई थी. इन आरोपियों से की गयी पूछताछ में गिरोह के सरगना सचिन भरत का नाम सामने आया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह महाराष्ट्र का निवासी है और पिछले कई वर्षों से सोना तस्करी में लिप्त है. म्यांमार से आनेवाले सोने को देश के विभिन्न भागों में पहुंचाने के लिए सिलीगुड़ी को कॉरीडोर बनाने में इसका बड़ा हाथ है.
सचिन भरत के देश के विभिन्न भागों में सोना तस्करी करनेवाले गिरोह का सरगना होने से जुड़े कुछ अहम सुराग भी डीआरआइ के हाथ लगे हैं. करीब चार वर्ष पहले व महाराष्ट्र से सिलीगुड़ी आया. उसने शहर के खुदीरामपल्ली स्थित एक कॉमर्शियल बिल्डिंग में लक्ष्मी गोल्ड एंड सिल्वर रिफायनरी के नाम से एक दुकान खोलकर व्यवसायी का चोला ओढ़कर बैठ गया. लेकिन डीआरआइ ने व्यवसायी का चोला ओढ़े इस तस्कर को गिरफ्तार किया है.
डीआरआइ के वकील रतन बनिक ने बताया कि पांच किलो सोना के साथ गिरफ्तार तस्करों से की गयी पूछताछ के बाद सचिन भरत पवार को डीआरआइ ने पूछताछ के लिए हाकिमपाड़ा कार्यालय में बुलाया. घंटों की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड मांगी गयी है. उसके अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के सदस्य होने के भी साक्ष्य डीआरआइ को मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement